संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत 18 परीक्षा केंद्रों पर 18 दिसंबर से डिग्री पार्ट थर्ड 20-21 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें डिग्री पार्ट थर्ड 2020-21 के स्टूडेंट्स के आनर्स और जेनरल कोर्स की परीक्षा एक साथ शुरू होगी।
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश ने बताया कि कुलपति डा. आरकेपी रमण के निर्देश पर परीक्षा केंद्र की सूची जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा दो सीटिग में आयोजित की जाएगी। फर्स्ट सीटिग 09:30 बजे से 12:30 बजे तक और सेकंड सीटिग 1:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी। स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए 18 कालेजों में सेंटर बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि टीपी कालेज मधेपुरा परीक्षा केंद्र, सेंटर कोड-1101 पर केपी कालेज मुरलीगंज, सीएम साइंस कालेज मधेपुरा, आरपीएम कालेज मधेपुरा, केवाईडी कालेज, रामपुर, मुरलीगंज के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। बीएनएमवी(कामर्स) कालेज मधेपुरा सेंटर कोड- 1104 पर मधेपुरा कालेज मधेपुरा, इवनिग कालेज मधेपुरा, वीमेंस कालेज मधेपुरा, बाबा सिंहेश्वर कालेज सिंहेश्वर के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। पीएस कालेज मधेपुरा सेंटर कोड-1105 पर बीएनएमवी (कामर्स) कालेज मधेपुरा, आदर्श कालेज घैलाढ़ का केंद्र बनाया गया है। सीएम साइंस कालेज मधेपुरा सेंटर कोड- 1107 पर केबी वीमेंस कालेज मधेपुरा, जेएनएसपी कालेज मधेपुरा, आरपीएम डिग्री कालेज तुनियाही के छात्र परीक्षा देंगे। मधेपुरा कालेज मधेपुरा सेंटर कोड-1111 पर टीपी कालेज मधेपुरा, पीएस कालेज मधेपुरा, एसएकेएनडी मधेपुरा के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
सहरसा में चार व सुपौल में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्र
स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए सहरसा में एमएलटी कालेज सहरसा सेंटर कोड-1201 पर रमेश झा महिला कालेज सहरसा, एसएनएसकेआरएस कालेज सहरसा का सेंटर बनाया गया है। रमेश झा महिला कालेज सहरसा सेंटर कोड-1202 पर एमएचएम कालेज सहरसा, एलएन कालेज बनगांव सहरसा, इवनिग कालेज सहरसा के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। आरएम कालेज सहरसा सेंटर कोड-1203 पर एमएलटी कालेज सहरसा, बीएस कालेज सिमराहा के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। एसएनएसकेआरएस कालेज सहरसा सेंटर कोड-1204 पर आरएम कालेज सहरसा, एलसी कालेज पस्तवार सहरसा, एमआर इवनिग कालेज सहरसा के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। वहीं सुपौल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बीएसएस कालेज सुपौल सेंटर कोड-1301 पर एलएनएस कालेज बीरपुर, एचपीएस कालेज निर्मली सुपौल, एसएनएस महिला कालेज सुपौल के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। डिग्री कालेज सुपौल सेंटर कोड- 1304 पर बीएसएस कालेज सुपौल के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। एसएनएस महिला कालेज सुपौल सेंटर कोड- 1305 पर एएलवाई कालेज त्रिवेणीगंज, एपीवाई इवनिग कालेज त्रिवेणीगंज के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। एएलवाई कालेज त्रिवेणीगंज सेंटर कोड - 1306 पर केएनडी कालेज राघोपुर के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। केएनडी कालेज राघोपुर सेंटर कोड- 1307 पर डिग्री कालेज सुपौल के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इसके साथ ही पूर्णिया प्रमंडल के एक्स और नान कालेजिएट छात्रों के लिए तीन केंद्र बनाया गया है। जीएलएम कालेज बनमनखी सेंटर कोड- 1404 पर पूर्णिया जिले के सभी नान कालेजिएट एक्स स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। आरकेके कालेज पूर्णिया सेंटर कोड- 1408 पर आल नान कालेजिएट एक्स स्टूडेंट्स आफ अररिया डिस्ट्रिक्ट, किशनगंज डिस्ट्रिक्ट और जीएनएम कालेज बनमनखी। केडी कालेज रानीगंज सेंटर कोड-1606 पर कटिहार जिले के सभी नान कालेजिएट छात्र परीक्षा देंगे।