संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में असंगठित कामगार मजदूर का श्रम कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर मंगलवार बीडीओ सरस्वती कुमारी की अध्यक्षता में सीएससी सेंटर के वीएलई के साथ बैठक हुई।
बैठक में बीडीओ सरस्वती कुमारी ने कहा कि असंगठित श्रेणी के 16- 59 वर्ष के कामगार इएसआइसी व इपीएफओ के सदस्य नहीं हो उनका नि:शुल्क निबंधन कराया जाना है। श्रमिक अपना निबंधन स्वयं भी या सीएससी सेंटर जाकर ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन करवा सकते हैं। श्रमिक को अपना आधार कार्ड खाता संख्या व मोबाइल संख्या दर्ज करते हुए अपने कार्य की श्रेणी बताते हुए पोर्टल पर निबंधन कराना है। निबंधन होते ही कामगारों का दो लाख रुपये तक की बीमा होगा व आने वाले समय में सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को इससे लिक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2021 तक हर हाल में पूरा करना है। वही मौके पर उपस्थित केयर इंडिया के कुणाल कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या में काफी कमी हुई है। सीएससी वीएलई के सहयोग से कोरोना टीका करण कार्य मे तेजी लाया जा सकता है।
बदमाशों ने दो लोगों से छीने 71 हजार रुपये यह भी पढ़ें
इस मौके पर सीओ राजेंद्र कुमार राजीव सीएससी जिला कोडिनेटर संजीव कुमार जीविका बीपीएम सुबोध विश्वास सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएससी वीएलई सहित सभी विभागीय कर्मी शामिल थे।