बदमाशों ने दो लोगों से छीने 71 हजार रुपये



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : शहर स्थित केनरा बैंक की सीढ़ी के समीप मंगलवार को साहुगढ़ के संतोष कुमार से झपटमार गिरोह के सदस्यों ने 45 हजार रुपये छीनकर बाइक से फरार हो गए। दूसरी घटना भिरखी काली मंदिर परिसर में रुपये गिनती कर रही समता देवी से उचक्कों ने 26 हजार रुपये छीकर फरार हो गए।
साहुगढ़ के किसान संतोष कुमार घर से 45 हजार रुपये लेकर केनरा बैंक जमा करने जा रहा था। बैंक के ठीक नीचे सीढ़ी के समीप झपटमार गिरोह के सदस्यों ने से संतोष के हाथ से रुपये वाला झोला छीन बाइक से फरार हो गया। दूसरी घटना भिरखी काली मंदिर परिसर की है। कुमारखंड प्रखंड के पररिया के महिला समता देवी घर से समूह के 26 हजार रुपये वसूल कर मधेपुरा बैंक में जमा करने आई थी। काली मंदिर परिसर में बैठ रुपये गिनती कर रही थी, इसी दौरान झपटमार गिरोह के सदस्यों ने महिला के हाथ से 26 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। दोनों घटना की सूचना पीड़ित द्वारा सदर थाना को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य समाचार