संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : आगामी 23 दिसंबर 2021 को हलसी में व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पद पर 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसमें पांच अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद एवं विभिन्न कोटि से कार्यकारिणी सदस्य पद 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विभु विवेक के समक्ष दाखिल किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विभु विवेक ने बताया कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 10 और 11 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया था। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए धीरा पैक्स अध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह, सिरखिडी पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, अरुण कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह एवं राजो यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावे प्रथम वर्ग (सहकारी समिति सदस्य) अति पिछड़ा वर्ग से मोहद्दीनगर पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, पिछड़ा वर्ग से प्रतापपुर पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र महतो, सामान्य वर्ग से साढ़माफ पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार, गेरुआपुरसंडा पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कार्यकारिणी सदस्य पर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। किसान वर्ग से पिछड़ा जाति के सितो यादव, द्वारिका यादव, अति पिछड़ा वर्ग से कंचन राम, शिवनंदन गुप्ता, पांचू साव, दिनेश साहू, सामान्य कोटि से जयप्रकाश शर्मा, अरुण कुमार सिंह, राजाराम सिंह, अरुण कुमार सिंह एवं अनुसूचित जाति वर्ग से गंगासागर रविदास ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ विवेक ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 13 दिसंबर को की जाएगी। कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने को टीम मुंगेर के लिए रवाना
जेवरात की दुकान से 42 हजार रुपये नकद, करीब 14 लाख रुपये के आभूषण की चोरी यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, लखीसराय : सातवीं बिहार स्टेट ग्रेपलिग (कुश्ती) चैंपियनशिप 2021 बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन मुंगेर के इनडोर स्टेडियम में 11 एवं 12 दिसंबर को किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शनिवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन से जिले के बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 13 ग्रेपलिग खिलाड़ियों को मुंगेर के लिए रवाना किया गया। जिला खेल पदाधिकारी सह जिला ग्रेपलिग संघ के संरक्षक परिमल एवं जिला ग्रेपलिग संघ के अध्यक्ष अरविद कुमार भारती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को मुंगेर के लिए रवाना किया। अरविद कुमार भारती ने खिलाड़यों से खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजयी की अपील की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से ही दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला महासचिव मनीष कुमार, कोच सह संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, प्रशिक्षक रवि कुमार, मेंटल शिक्षक संजीव कुमार आदि मौजूद थे।