संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय ब्लाक एवं विद्यापीठ चौक के बीच वाहन वाटर सर्विसिग सेंटर के समीप स्थित जेवरात की दुकान से अज्ञात चोर ने 42 हजार रुपये नकद, तीन सौ ग्राम सोने की जेवरात सहित करीब चौदह लाख रुपये के जेवरात से भरा थैला चोरी कर ली है। इस संबंध में जेवरात दुकानदार संजीत कुमार ने लखीसराय थाना में आवेदन दिया है। कहा गया है कि वह प्रतिदिन रात में दुकान बंद करने के समय सारा जेवरात एवं नकद रुपये थैला में रखकर घर ले जाता थे तथा सुबह में थैला लेकर दुकान आते थे। प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी वह घर से थैला में 42 हजार रुपये नकद, तीन सौ ग्राम सोने का जेवर सहित करीब 14 लाख रुपये मूल्य का जेवरात रखकर दुकान पर आया। दुकान खोलकर रुपये एवं जेवर से भरा थैला रखकर वह पानी लेने बगल में गया। पानी लेकर लौटने पर दुकान से रुपये एवं जेवरात से भरा थैला गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लग पाया। इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरा देखने पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर डीपीओ ने सात शिक्षकों का बंद किया वेतन
संवाद सहयोगी, लखीसराय : हलसी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिल्वे और प्राथमिक विद्यालय सिल्वे का निरीक्षण के दौरान नामांकित 198 बच्चों के बदले मात्र चार बच्चों के उपस्थित रहने और किसी भी शिक्षक द्वारा पाठ टीका और पाठ योजना नहीं लिखे जाने पर एमडीएम डीपीओ शिवचंद्र बैठा ने प्रधान शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों का वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन डीपीओ के आदेश के करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी दोनों विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया। डीपीओ ने एक बार फिर से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिल्वे की प्रधान शिक्षिका अनिता कुमारी, सहायक शिक्षिका अनिता कुमारी के अलावा प्राथमिक विद्यालय सिल्वे की प्रधान शिक्षिका विभा कुमारी, देवेंद्र कुमार, निशा कुमारी, रेणु कुमारी एवं कुमकुम कुमारी का अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया है। डीपीओ ने नया आदेश जारी कर कहा है कि जब तक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में सुधार नहीं होगा तब तक वेतन रिलीज नहीं किया जाएगा। जानकारी हो कि डीपीओ एमडीएम ने 29 अक्टूबर को इन दोनों विद्यालयों का निरीक्षण कर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन विद्यालय प्रधान ने कोई जवाब आज तक नहीं दिया। इस पर डीपीओ ने दोबारा कार्रवाई की है।