जिला परिषद की बदली राजनीति, सभी 11 सदस्य नए चेहरे

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस चुनाव में जिला परिषद की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। खास बात यह रही कि जिले में पहली बार जिला परिषद की कुल 11 सीट पर सभी नए सदस्य निर्वाचित हुए हैं। हालांकि जिप क्षेत्र संख्या पांच के सदस्य अमित सागर इससे पहले भी सदस्य रह चुके हैं। इस तरह से मानें तो एकमात्र अनुभवी सदस्य अमित सागर ही हैं चूंकि अन्य नए चेहरे हैं। पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग और निष्पक्षता के साथ हुई मतदान प्रक्रिया ने सत्ता परिवर्तन की एक लंबी लकीर खींच दी है। चुनाव में जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू बाबू, निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई दिग्गजों को इस बार हार का सामना करना पड़ा। जिला परिषद की पूरी टीम में नए लोग शामिल हैं जिसमें पांच महिलाएं भी हैं। चुनाव समाप्ति के बाद अब जिला परिषद के अध्यक्ष कौन बनेंगे इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की है लेकिन जिले में पर्दे के पीछे की चल रही जिला परिषद की राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। निर्वाचित सदस्यों में से कई प्रतिनिधि गोपनीय तरीके से निर्वाचित सदस्यों से संपर्क करने में लगे हुए हैं। आने वाले कुछ दिनों में जिला परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर चल रही राजनीति में काफी कुछ सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए जिप क्षेत्र संख्या दो से निर्वाचित रविरंजन कुमार उर्फ टनटन एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अमित सागर का नाम चर्चा में है। चूंकि दोनों सदस्य क्रमश: अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पराजित करके चुनाव जीता है। पुराने बोर्ड की तरह समीकरण भी हूबहू बनता दिख रहा है। वैसे, अभी और चेहरे सामने आ सकते हैं। ----


जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वाचित प्रतिनिधि
जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक (बड़हिया) - विनीता कुमारी जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो (पिपरिया) - रविरंजन कुमार टनटन जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन (सूर्यगढ़ा) - चुनचुन देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार (सूर्यगढ़ा) - रविराज जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच (सूर्यगढ़ा) - अमित सागर जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह (सूर्यगढ़ा) - नारायण तांती जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात (लखीसराय) - अमित कुमार जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ (लखीसराय) - भानु कुमार जिला परिषद क्षेत्र संख्या नौ (चानन) - अनिता महतो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 (रामगढ़ चौक) - खुशबू कुमारी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 (हलसी) - अंशु कुमारी

अन्य समाचार