संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड संख्या दो स्थित शराब बनाने के कई भट्ठी पर मद्यनिषेध व मुरलीगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान 43 लीटर शराब बरामद की गई है। शराब भट्ठी पर 14 सौ लीटर जावा नष्ट कर दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि जोरगामा वार्ड संख्या दो के इलाके में शराब तस्कर द्वारा खुलेआम शराब बनाने का काम कर रहा था। सूचना मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी मुरलीगंज थाना को दी और अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुरलीगंज पहुंचे। पुलिस बल के साथ जोरगामा वार्ड संख्या दो के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 43 शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब व स्थल की जांच की गई। जांच के क्रम में शराब तस्कर अजित मंडल, रिमिया देवी व तमोट परसा निवासी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, मु हैदर अली, जवाहर कुमार, उत्पाद सिपाही, होमगार्ड, सैफ के जवान सहित मुरलीगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे।