संसू, सत्तरकटैया (सहरसा)। पीएचसी पंचगछिया परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में केयर इंडिया द्वारा पांच लोगों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें 35 दिनों के अंदर टीका लीजिए और इनाम जीतिए के तहत स्टील का थरमस, गैस चूल्हा, प्रेसर कुकर और मिक्सर इनाम के रूप में दिया जाएगा।
बीडीओ अरविद कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रमेश कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिग की दोनों खुराक लेने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरस्कृत करने की योजना राज्य में चलायी जा रही है। केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक अभिनंदन कुमार ने बताया की इस योजना के तहत 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक यदि कोई लाभार्थी अपना दूसरा डोज निर्धारित तिथि के सात दिन के भीतर लेता है तो लक्की ड्रॉ के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक सप्ताह 10 लाभार्थियों को सांत्वना पुरस्कार एवं एक लाभार्थी को मेगा पुरस्कार दिया जाएगा। यह 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच पांच सप्ताह तक दिया जाएगा। जिसमें पहला सप्ताह का पुरस्कार वितरण तय समय में दूसरा डोज लेने वालों में से बम्पर पुरस्कार पानी फिल्टर सुखासन निवासी सुदील कुमार को दिया गया। वहीं हाट बोतल लौकही के मिटी कुमारी , पदमपुर निवासी कैलाश कुमार , बिजलपुर निवासी अमोल देवी , बरहशेर निवासी शांति देवी एवं पंचगछिया निवासी साक्षी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पीएचसी पंचगछिया के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार सिंह , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक विजय कुमार , विधायक प्रतिनिधि भीम नारायण महतों , बीएमसी यूनिसेफ दिनेश लाल दास, प्रखंड प्रबंधक अभिनंदन कुमार, केयर कौशल कुमार, सुभाष कुमार और रोशन कुमार आदि मौजूद थे।