अतिक्रमण के विरुद्ध आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया नगर की वार्ड संख्या 17 में विवादित सरकारी जमीन पर भवन निर्माण कार्य के विरुद्ध हरिवंश राम का मंगलवार को दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। मंगलवार को लगभग 31 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक अनशन स्थल पर न तो कोई पदाधिकारी पहुंचे हैं और न तो कोई चिकित्सक ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे हैं। उधर धरना स्थल पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करने के कारण हरिवंश राम अपने समर्थकों के साथ अपने छत के ऊपर टेंट लगाकर वहीं अनशन पर बैठे हैं। घर का दरवाजा अंदर से हमेशा बंद रखते हैं। घर के आगे नोटिस लगा दिया है कि पत्रकार एवं पदाधिकारी के अलावा अंदर कोई नहीं आ सकते हैं। वहीं धरना स्थल बदलने के बारे में हरिवंश राम ने बताया कि पहले जहां धरना पर बैठे थे वहां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे थे। वहां कुछ अनजान लोगों का आना जाना हो रहा था जिससे मुझे भय होने लगा। इसलिए हम अपने छत पर से ही आमरण अनशन कर रहे हैं। जानकारी हो कि थाना संख्या 186, खाता 1137 ,खसरा 3627 उक्त सरकारी जमीन पर कन्हैया राम द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए हरिवंश राम आंदोलन कर रहे हैं।

शत प्रतिशत लोगों का कराएं कोरोना टीकाकरण, आगे खतरा बरकरार यह भी पढ़ें
---
कन्हैया राम की पत्नी ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
विवादित जमीन पर घर बनाने वाले कन्हैया राम की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि मेरे पति पर पैसा देने के लिए बराबर दबाव बनाया जा रहा है। बार-बार घर में शराब की बोतल रखकर फंसाने की बात की जा रही है। इस टेंशन में मेरे पति गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। सीमा देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कही है कि मेरे पति एवं मेरे स्वजन की रक्षा की जाए। बार-बार मेरे घर पर अज्ञात लोग आकर कहते हैं कि हरिवंश राम से जो पैसे का बात हुई है वह दे-दो तभी खैर है। अन्यथा घर तोड़वा देंगे।

अन्य समाचार