संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 पर एक निजी नर्सिंग कालेज के समीप रविवार को बांस लदे ट्रक व स्कार्पिओ की टक्कर में लोक गायक शिवेश मिश्रा जख्मी हो गए। लोक गायक के साथ चल रहे गायिका नेहा सिंह व शिवेश मिश्रा के पर्सनल मैनेजर मु. आमीर भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जख्मी को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात डा. राम मनोहर गोपाल ने प्राथमिक उपचार के बाद गायिका नेहा सिंह को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। शिवेश मिश्रा को कमर पर चोट लगी है। स्कार्पिओ काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौका पाकर ट्रक चालक व खलासी फरार हो गया। लोगों ने बताया अचानक ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण अनियंत्रित होकर स्कार्पिओ को टक्कर मार दी। शिवेश मिश्रा ने बताया कि सुपौल जिले से प्रोग्राम कर बांका प्रोग्राम करने जा रहे थे। स्कार्पिओ में चार लोग सवार थे। सूचना मिलने के आधा घंटा बाद स्थल पर पहुंचे पुलिस ने दोनों वाहनों को थाना लाया।
चौसा की 13 पंचायतों में 383 प्रतिनिधियों को चुनेंगे वोटर यह भी पढ़ें