संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को ले आज शाम प्रचार का शोर थम जाएगा। विभिन्न पदों के प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने व अपनी जीत का आशीर्वाद पाने की जोरदार तैयारी में जुट गए हैं।
मालूम हो कि यहां 265 में से 251 पदों के लिए आठ दिसंबर को मतदान होना है। इन सभी पदों के लिए प्रखंड क्षेत्र की सभी नौ पंचायतों में 117 मूलभूत व पांच सहायक सहित कुल 122 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर 36,495 पुरुष व 33,647 महिला मतदाता सहित कुल 70,143 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब एक माह तक चले प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्षों में रिझाने को लेकर कई तरह के हथकंडे अपनाए। पांच वर्षों तक चुप रहने वाले मतदाता अब काफी समझदार दिखने लगे हैं। मतदाताओं की यही चुप्पी उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। प्रचार-प्रसार के दौरान प्रतिदिन पहुंचने वाले प्रत्याशियों को मतदाता न उम्मीद नहीं कर रहे हैं। सबकी बातों को काफी गंभीरता से सुनी जा रही थी। उन्हें आश्वासन भी मिल जा रहा था। लेकिन मतदाताओं के आश्वासन के बाद भी प्रत्याशी अपने को संतुष्ट नहीं मान रहे हैं। इसकी खास वजह यह है कि मतदाता कुछ बोल ही नहीं रहे थे न ही खुल कर किसी का विरोध ही कर रहे थे। प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशियों ने मतदाताओं की नब्ज टटोलने को लेकर अपने खास लोगों तक को उनके बीच भेज रहे थे। ताकि समय रहते यह समझा जा सके कि कौन लोग किसको चाह रहे हैं। खैर मतदाताओं की यह चुप्पी क्या गुल खिलाएगी यह तो आठ दिसंबर को मतदान व 10 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन प्रखंड क्षेत्र में इस बार विभिन्न पदों का मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है।
251 पद के विरुद्ध 1251 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में 10 वें चरण के तहत 251 पदों के लिए आठ दिसंबर को होने वाले चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 1251 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इसमें 594 पुरूष व 657 महिला प्रत्याशी शामिल है। जिला परिषद के एक पदों के लिए जहां 13 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं मुखिया के नौ पदों के लिए 43 पुरूष व 35 महिला सहित 78, सरपंच के नौ पदों के लिए 46 पुरूष व 30 महिला सहित 76, पंचायत समिति सदस्य के 12 पदों के लिए 53 पुरूष व 51 महिला सहित 104, वार्ड सदस्य के 117 पद के लिए 357 पुरूष व 343 महिला सहित 700 व पंच के 103 पदों के लिए 95 पुरूष व 185 महिला सहित 280 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि प्रखंड क्षेत्र में जहां 13 पंच निर्विरोध विजयी हो चुके हैं। वहीं सपरदह पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पंच का एक पद रिक्त रह गया है।