जागरण संवाददाता, मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खिरखिरिया निवासी दर्जनों हत्या कांड के आरोपित 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश वीरेंद्र यादव को मधेपुरा पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से शनिवार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इनामी बदमाश वीरेंद्र यादव ने गत 16 अक्टूबर को चुनावी रंजिश में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव में अपने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध फायरिग कर मु. रहमान की हत्या व मु. इदरीस तथा गौतम कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। हत्या के बाद से मधेपुरा पुलिस वीरेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी। परंतु वह पकड़ में नहीं आ रहा था। मधेपुरा पुलिस ने इनामी बदमाश वीरेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ से संपर्क किया। एसटीएफ के सहयोग से आखिरकार इनामी बदमाश वीरेंद्र यादव को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार वीरेंद्र यादव को मधेपुरा लाया जा रहा है। देर रात मधेपुरा पहुंचने की संभावना है।
कोट इनामी बदमाश वीरेंद्र यादव को एसटीएफ के सहयोग से मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश वीरेंद्र यादव पर पहले पांच हजार का इनाम था। हाल के दिनों में पुलिस मुख्यालय ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक,
मधेपुरा