फोटो - 01 एमएडी 13
संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में दसवें चरण के तहत आठ दिसंबर को पंचायत चुनाव कराया जाना है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के नयाटोला स्थित बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्थानीय प्रशासनिक स्तर से ईवीएम सीलिग का कार्य जोर-शोर से जारी है। मालूम हो कि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाता जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जहां ईवीएम के माध्यम से करेंगे। वहीं सरपंच व पंच पद के लिए मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर ठप्पा लगाएंगे। ईवीएम सिलिग कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने जायजा लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह की देखरेख में ईवीएम सीलिग का कार्य किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि एक-एक ईवीएम की बारीकी से जांच के बाद ही सील किया जा रहा है। साथ ही सभी संबंधित प्रत्याशियों को संतुष्ट कराकर उससे सहमति लेने के उपरांत ही ईवीएम को सील किया जा रहा है। ईवीएम सीलिग कार्य पर एसडीएम ने संतोष जताया। उन्होंने पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का निर्देश प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय व प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव सहित चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को दिया।