दिल्ली एमसीडी चुनाव में लागू हो सकती दरभंगा पंचायत चुनाव पद्धति

दरभंगा। आल इंडिया राज्य निर्वाचन आयुक्त संगठन के अध्यक्ष सह दिल्ली व चंडीगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव को दरभंगा के पंचायत चुनाव की तकनीक पसंद आ गई है। अब इसे देश में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली में होने वाले निकाय चुनाव में इसे लागू करने की योजना बनाई जा रही है। इस क्रम में पिछले दिनों दिल्ली व चंडीगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीवास्तव दरभंगा आए थे। इस दौरान उन्होंने यहां के जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम से पंचायत चुनाव पर घंटों बात की। इसकी बारीकियों को समझा। यह जानने की कोशिश की कि इससे कैसे चुनाव में पारदर्शिता लाई जा सकी है। कैसे बोगस वोटिग को रोका गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त को डीएम ने बताया कि बायोमैट्रिक्स पद्धति से बोगस वोटिग को रोका जा सकता है। वहीं, ओसीआर (आप्टिकल कैरेटर रिकागनिशन) पद्धति से मतगणना में निष्पक्षता रहती है। बताया कि जिले में सातवें व आठवें चरण के चुनाव के दौरान 84 प्रतिशत ईवीएम से ओसीआर जेनरेट किया गया है, जो बिहार के अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक है। इसके अलावा चुनाव आयुक्त ने कई बिदुओं पर डीएम के साथ चर्चा की। उन्होंने इसकी सराहना की। तीन दिनों की अपनी यात्रा के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पटना में जाकर पंचायत चुनाव माडल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इधर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि रविवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त, पटना की वीडियो कान्फेसिग में भी दरभंगा जिले की काफी सराहना की। बताया कि पिछले दो चुनाव में दरभंगा जिले में 84 प्रतिशत ओसीआर का प्रयोग किया गया है।


-------------
क्या हैं ओसीआर
ओसीआर यानि (आप्टिकल कैरेटर रिकागनिशन) पद्धति। चुनाव की मतगणना के दौरान प्रत्येक ईवीएम के ऊपर ओसीआर (आप्टिकल कैरेटर रिकागनिशन) कैमरा लगा रहता है। मतगणना के क्रम में यह कैरेटर को रीड कर सर्वर के माध्यम से मतगणना का परिणाम सीधे साइट पर सर्वर के माध्यम से भेजता है। री-कांउटिग की स्थिति में संबंधित ईवीएम का वीडियो फुटेज प्रत्याशियों को दिखाकर उन्हें संतुष्ट किया जाता है।
------

अन्य समाचार