जागरण संवाददाता, लखीसराय : सूर्यगढ़ा के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के साथ ही जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस प्रखंड की अवगिल रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14, 15, 16 एवं 17 में पंचायत समिति का चुनाव नहीं होगा। इस वार्ड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 139, 140, 141 एवं चलंत मतदान केंद्र संख्या 148 पर पंचायत समिति का छोड़कर अन्य पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। यह बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब मंगलवार की शाम तक उक्त मतदान केंद्रों पर पंचायत समिति की ईवीएम नहीं पहुंची। पूर्व में ये वार्ड गोपालपुर पंचायत में थी। सूर्यगढ़ा नगर परिषद के गठन के बाद गोपालपुर पंचायत नगर परिषद में चली गई लेकिन इस पंचायत के नंदपुर गांव को अवगिल रामपुर पंचायत में शामिल किया गया। पंचायत चुनाव की अधिसूचना के बाद से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से या फिर जिला प्रशासन के स्तर से यह कभी नहीं सार्वजनिक किया गया कि पूर्व की गोपालपुर पंचायत के अधीन नंदपुर की अलग पंचायत समिति होगी। सीधे तौर पर मीडिया के हवाले से यही सूचना लोगों को दी गई कि नंदपुर गांव को अवगिल रामपुर पंचायत के अधीन कर दिया गया है। उधर पंचायती राज विभाग के अनुसार अवगिल रामपुर में शामिल किए गए वार्ड नंबर 14, 15, 16 एवं 17 की अलग पंचायत समिति का गठन करके नामांकन लिया जाना था। लेकिन, नामांकन के समय प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के स्तर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। अब जब मतदान का समय आया तो उक्त वार्ड में नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पंचायत समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यहां अन्य पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सह अवगिल रामपुर पंचायत से पंचायत समिति की प्रत्याशी वंदना कुमारी उर्फ चंदन देवी ने इसे बड़ी प्रशासनिक लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना पहले सार्वजनिक नहीं की गई थी और न ही नामांकन की अलग से व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की गई थी। इस मामले में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार ने सिर्फ इतना बताया कि यहां पंचायत समिति पद के लिए बाद में चुनाव कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पूर्व में जारी की थी। यह बड़ी समस्या नहीं है। बाद में इस पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।