समस्तीपुर। प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिडी पंचायत में एक डीजे लदी पिकअप पलटने से एक बालिका की मौत हो गई वहीं एक बालक सहित बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मृत बालिका की पहचान स्थानीय वार्ड 12 निवासी संतोष साह की दस वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मृत बालिका के भाई एवं संतोष साह के पुत्र आर्यन एवं सरसौना निवासी बाइक सवार राम सगुन कुमार एवं धीरज कुमार के रूप में की गई है। घटना सोमवार शाम घटित हुई। विदित हो कि उक्त बालिका अपने छोटे भाई आर्यन के साथ अपने घर के बगल वार्ड संख्या 13 में रामयतन साह के पुत्र की शादी की चल रही तैयारी को देखने गई थी। शादी की धुन बजाते डीजे लदा वाहन असंतुलित हो गया और उसकी ठोकर से बालिका सड़क किनारे गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इसमें वह डूब गई। जबकि डीजे लदी वाहन की चपेट में आने से बालिका के के छोटे भाई आर्यन सहित सड़क से गुजर रहे एक बाइक पर सवार दोनों युवक भी चपेट में आकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। असंतुलित डीजे पिकअप भी पानी भरे गड्ढे में पलट गई। डीजे वाहन के पानी में पलटते ही चालक व खलासी उससे निकल कर फरार हो गया। डीजे वाहन सहित बालिका एवं बाइक सवार युवकों के पानी में डूबते ही अफरातफरी मच गई। चारों ओर से ग्रामीणों ने दौड़ पड़े। पानी में डूब रहे बाइक सवार युवकों को निकालने के साथ ही बाइक भी निकाल ली गई। लेकिन पानी में डूबी बालिका को पानी से निकालने में देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जबकि घायल बालक एवं दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल ने ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ताजपुर पुलिस के द्वारा बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई। पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय ने पीड़ित परिवार को अपेक्षित सहायता दिलाने की मांग की है।
समस्तीपुर में लगेंगे हल्दी प्रोसेसिंग के 43 उद्योग यह भी पढ़ें