महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ होगा आंदोलन

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड राजद कार्यालय में रविवार को पार्टी के सभी संगठनों की बैठक हुई। बैठक में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है। इससे मध्यम वर्ग और गरीब जनता की कमर टूट गयी है। सरकार के द्वारा रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। बेरोजगार युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है। रोजगार के तलाश में लोग पलायन कर रहे हैं। घर हो या बाहर लोग कहीं सुरक्षित नहीं है। इसे लेकर अब युवाओं को एक जुट होकर आन्दोलन करना होगा। मूठी भर लोग देश को अपने कब्जे में ले रखा है। इससे मुक्त कराकर नए भारत का निर्माण करना होगा। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.वेदप्रकाश, युवा राजद अध्यक्ष चंद्रकिशोर राम ,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गुलशन खातून, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फारुक अंसारी, आपदा प्रबंधन अध्यक्ष संजय कुमार पप्पू, कामेश्वर यादव, पैक्स अध्यक्ष देवनंदन यादव, अशोक यादव, रतन सिंह, रविद्र कुमार, सतेन्द्र यादव, विनय कुमार, संतोष गोस्वामी, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार