जागरण संवाददाता, मधेपुरा: पंचायत चुनाव को लेकर हो रही राजनीति में मारपीट से लेकर हत्या तक हो रही है। पिछले दिनों मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ़ में मुखिया प्रत्याशी के प्रचार में गए प्रतिनिधि को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। वहीं, हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पंच प्रत्याशी की हत्या को लेकर साजिश रची गई थी। इसका खुलासा वाहन जांच के दौरान दो युवक को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार करने के बाद हुआ। गिरफ्तार युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन गोली सहित, एक खोखा व एक मोबाइल बरामद हुआ। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान के दिन बिहारीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ सघन वाहन जांच अभियान चला रहा थे। वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार दो युवक को रोककर वाहन की जांच किया गया तो वाहन चोरी का निकला। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपना नाम बिहारीगंज थाना के परमानंदपुर निवासी नकुल कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार दूसरा उदाकिशुनगंज थाना के बीड़ीरणपाल गांव का मनखुश कुमार बताया। पूछताछ में पता चला कि 15 नवंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर मतदान केंद्र संख्या 79 पर पंच पद के उम्मीदवार ज्ञानचंद ऋषिदेव के ऊपर हत्या करने की नीयत से गोली चलाया था। लेकिन संयोगवश गोली नहीं लगी थी। इसी दौरान गोली की आवाज सुन ग्रामीण जमा होने लगे तो ज्ञानचंद ने हमारे हाथ से पिस्टल छीन लिया। उसके बाद हमलोग मौके से अपना दोनों बाइक व एक मोबाइल छोड़ भाग निकला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पेशेवर बदमाश है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पिछले एक माह के दौरान वाहन जांच में पुलिस ने सात चोरी का वाहन बरामद कर दस बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुराने को किया आउट, नए चेहर पर लोगों ने जताया भरोसा यह भी पढ़ें