संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड क्षेत्र की नौ पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न वितरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अब 1238 प्रत्याशियों के बीच परिचय पत्र वितरण का कार्य सर दर्द बन गया है। मतदान से लेकर मतगणना तक यह परिचय पत्र आवश्यक रूप से उम्मीदवारों को अपने पास रखना है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह भी एक आवश्यक कार्य है। वहीं वाहनों के प्रयोग, पोस्टर, पर्चा, चुनावी कार्यालय, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के आदेश को लेकर भी आवेदन पहुंचने लगे हैं। मालूम हो कि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के कुल 265 में से 252 पद के विरूद्ध 1238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। जिन के भाग्य का फैसला आठ दिसंबर को होना है। यहां मुखिया के 09 पद के लिए 78, सरपंच के नौ पद के लिए 76, पंचायत समिति सदस्य के 12 पद के लिए 104, वार्ड सदस्य के 117 पद के लिए 700 व प्रखंड क्षेत्र के 13 वार्ड में पंच के निर्विरोध चुने जाने के बाद शेष 104 पद के लिए 280 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि परिचय पत्र वितरण कार्य में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों को पंचायत वार लगाकर अविलंब वितरण कार्य शुरू की जाएगी।
अनाज की कालाबाजारी के आरोप में डीलर गिरफ्तार यह भी पढ़ें