संवाद सहयोगी, लखीसराय : श्याम मंदिर लखीसराय के तत्वावधान में सोमवार को खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर निशान यात्रा निकाली गई जिसमें श्याम भक्त हाथों में श्याम की ध्वजाएं और काफी संख्या में महिलाएं केसरिया परिधान में श्याम भजन गाते चल रही थी। निशान यात्रा में भक्तों के खाटू श्याम नरेश के जयकारे से नगर का माहौल श्याममय रहा। इससे पहले शहर के नया बाजार स्थित गोशाला में श्याम भक्तों ने बारी-बारी से निशान की विधिविधान के साथ पूजन की और सामूहिक आरती किया। इसके बाद खाटू श्याम की जयघोष करते हुए निशान शोभायात्रा निकाली। निशान यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए नया बाजार से पुरानी बाजार स्थित श्याम मंदिर में यात्रा का समापन हुआ। जन्मोत्सव पर पूरे दिन मंदिर में धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान चलते रहे तथा शाम को श्याम की ज्योति जलाई गई, जिसमें भक्तों ने श्याम भजन व पूजन किया। श्याम भक्त मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय बंका और मंत्री राजेश हरितवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें बाबा श्याम को इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से सजाया गया। मेवा-मिश्री मिठाई भेंटकर और केक काटकर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया। श्याम भक्तों ने इस मौके पर आतिशबाजी भी की। निशान यात्रा में अमित शर्मा, मनीष शर्मा, प्रदीप चौधरी, अनुज बंका, जनार्दन गौड़, अनिल शर्मा, विष्णु ड्रोलिया, मनीष बंका, जयदीप चौधरी, गुड्डू डालमिया, आशीष बंका, मीनू सुरेखा, रेखा शर्मा, वीणा राजगढि़या, रीना बंका, सारिका बंका, सोनम बंका, नीतू ड्रोलिया, प्रिया बंका सहित अन्य लोग शामिल हुए।