संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : बढ़ते अपराध व पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ दो दिनों से व्यवसायियों द्वारा की गई बाजार बंदी तीसरे दिन रविवार को समाप्त हो गई।
विधायक निरंजन कुमार मेहता व एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा की पहल पर व्यवसायियों ने बाजार खोल दिया है। एसडीएम ने व्यवसायियों को पंचायत चुनाव में सहयोग करने का अनुरोध करते हुए बाजार खोलने व जवाहर चौक से जाम हटाने का अनुरोध किया। वहीं, विधायक ने चुनाव के बाद व्यवसायी की एक टीम एसपी से मिलकर अपनी समस्या की जानकारी देने की बात कही। इसके बाद पूरी बाजार खुल गया। वहीं, जवाहर चौक पर प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने सड़क जाम हटा लिया।