संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : पीरी बाजार क्षेत्र का अभयपुर टाल दलहनी खासकर चना के लिए मशहूर है। खासकर यह टाल क्षेत्र चना के लिए मशहूर है। यहां के चने की काफी प्रसिद्धि है। इसके अलावा यह टाल क्षेत्र मसूर, मटर, खेसारी के अलावा तेलहनी फसलों के लिए उपयुक्त माना जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से टाल क्षेत्र में जल जमाव को लेकर किसान खासे चितित हैं। टाल क्षेत्र से ससमय जल निकासी नहीं होने के कारण ससमय बोआई नहीं होने से किसानों की बेचैनी बढ़ने लगी है। समुचित जल निकासी को लेकर प्रशासनिक स्तर कोई पहल नहीं की गई है। इस वजह से प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष गहराता जा रहा है। विदित हो कि अभयपुर टाल क्षेत्र में बारिश के दिनों में बाढ़ का पानी फैल जाता है। उसकी निकासी ससमय नहीं की जाती है। डकरा पंप नहर योजना के तहत एनएच 80 पर बने स्लूइस गेट से ससमय पर्याप्त मात्रा में पानी की निकासी नहीं की जाती है। उसके बाद बारिश भी इस बार विलंब तक होती रही। पिछले दिनों आई तूफान ने जहां धान की फसल को नुकसान पहुंचाया वहीं टाल क्षेत्र जलस्तर को भी बढ़ा दिया। टाल के निचले हिस्से अभी भी तीन फीट तक जल जमाव है। इसके निकलने के बाद जमीन को बोआई के लिए तैयार होने में पूरा नवंबर बीत जाएगा। तब तक दलहन बोआई का मुख्य समय निकल जाएगा। ससमय बोआई नहीं होने से इसका सीधा असर फसल के उत्पादन पड़ेगा। बढ़ी कृषि लागत के बीच कम उत्पादन किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होगा।
पूर्वी सलेमपुर में काम हुआ नहीं, निकाल ली गई 80 लाख रुपये की राशि यह भी पढ़ें