जागरण संवाददाता, लखीसराय : सरकार गांवों के समुचित विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। इसके लिए करोड़ों की राशि विभिन्न योजना मद में पंचायतों को उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन, जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मी की मिलीभगत से बिना काम कराए भी राशि डकार ली जा रही है। ऐसा ही एक खुलासा आरटीआइ से सूर्यगढ़ा प्रखंड की पूर्वी सलेमपुर पंचायत में हुआ है। पंचायत अंतर्गत भवानीपुर के नीतीश कुमार द्वारा मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना में विभिन्न वार्ड प्रबंधन कमेटी के नाम पर 80 लाख रुपये की फर्जी निकासी मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिलीभगत से चेक के माध्यम से कर ली गई है। उक्त राशि से एक भी योजना का क्रियान्वयन नहीं किया गया है। इससे संबंधित जब आरटीआइ की गई तो लोक सूचना पदाधिकारी ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। बाद में राज्य लोक सूचना पदाधिकारी के स्तर से जानकारी उपलब्ध कराई गई वह भी आधी-अधूरी। नीतीश कुमार ने आरटीआइ से मिली पूरी जानकारी और साक्ष्य के साथ सूर्यगढ़ा के बीडीओ और लखीसराय के जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है। आरटीआइ के अनुसार पांच फरवरी 2020 से छह मार्च 2021 के बीच कुल 20 चेक के माध्यम से करीब 80 लाख रुपये की निकासी की गई है। उक्त राशि की निकासी किस वार्ड के लिए की गई है इसका कई भी जिक्र नहीं किया गया है। स्पष्ट है कि विभिन्न वार्ड के नाम पर उक्त राशि की निकासी कर ली गई है। इस बाबत बीडीओ डा. अखलेश्वर कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण आवेदन के आलोक में जांच नहीं की जा सकी है। चुनाव संपन्न होते ही जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर केस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई भी की जाएगी।