सूर्यगढ़ा बाजार घाट पर आधा दर्जन महिलाओं का उड़ाया जेवरात

संस., लखीसराय : सूर्यगढ़ा बाजार किऊल नदी घाट पर गुरुवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उदीयमान भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देने के दौरान चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान श्रद्धालु एक ओर जहां भगवान भाष्कर की अराधना में लीन रहकर अ‌र्घ्य देने में लगे थे वहीं दूसरी ओर चोरों की नजर महिलाओं के गले एवं कान पर थी। इस दौरान सात महिलाओं के कान की बाली, मंगलसूत्र एवं सोने का चेन गायब कर दिया। एक महिला का सोने का चेन काटने के दौरान एक महिला चोर को रंगे हाथों श्रद्धालुओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त महिला के पास से जेवरात काटने वाला कटर भी बरामद हुआ है। हालांकि बाजार घाट से चोरी हुए एक भी जेवर उक्त महिला के पास से बरामद नहीं हुआ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त महिला के साथ उसकी अन्य सहयोगी भी होगी जो जेवरात लेकर फरार हो गई। उक्त महिला उत्तर प्रदेश की बताई जाती है जो खानाबदोश की तरह अपने जत्था के साथ इधर-उधर घूमकर जीवन-यापन करती है। पुलिस उक्त महिला से पूछताछ कर रही है। सूर्यगढ़ा बाजार घाट पर उदीयमान सूर्यदेव को अ‌र्घ्य देने के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। इसी दौरान चोर ने पुरानी बाजार के विजय राय की पत्नी का सोने का मंगल सूत्र, राजेश ठठेरी की पुत्री के गले से सोने का चेन, जकड़पुरा के मनोज वर्मा के परिवार की तीन महिलाओं के गले से सोने का चेन सहित आधा दर्जन महिलाओं के जेवरात गायब कर दिया। सूर्यगढ़ा बाजार के गोलू साव की मां के गले से सोने का चेन काटने के दौरान एक महिला चोर को रंगे हाथों पकड़कर घाट पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया। महिला पुलिस उक्त कथित महिला चार से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार महिला बार-बार अपना नाम और पता बदल रही है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।


अन्य समाचार