दरभंगा। शराब धंधेबाजों के खिलाफ की गई छापेमारी में बहेड़ा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शराब धंधेबाजों के घर से 14 लाख 98 हजार 430 रुपये के साथ कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। हालांकि, धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम स्वयं थाना पहुंचकर छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का पीठ थपथपाया । उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पौहद्दी निवासी लक्ष्मण नायक शराब धंधेबाजों की सूची में अव्वल स्थान पर है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। एक मामले में वह फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने के लिए उसके घर पर छापेमारी की गई। लेकिन, लक्ष्मण फरार हो गया। हालांकि, उसके घर से 14 लाख 98 हजार 430 रुपए के साथ स्कूटी का एक फर्जी प्लेट नंबर जिसका नंबर, 16 धुर रैयती भूमि का केवाला, पिकअप वैन बीआर07जीए-6577 का मूल कागजात जो बिरौल के आनंद सुल्तानिया के नाम से है। इस पिकअप को बिरौल के प्रभास कुमार सिंह ने खरीद किया है यह कागजात में उल्लेखित है। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी में शराब धंधा से जुड़े हिसाब की कापी मिली है। जिसमें शराब धंधेबाजों का नाम और दी गई शराब की मात्रा के साथ राशि अंकित है। उन्होंने कहा कि फरार धंधेबाज के संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। कहा- फरार शराब धंधेबाज लक्ष्मण नायक के खिलाफ बहेड़ा थाना में कांड संख्या 328/19, 518/19, 447/20, 220/21 आदि दर्ज हैं। वर्ष 2019 से 20 तक के तीनों मामलों में पुलिस ने 3807 लीटर विदेशी शराब के साथ एक-एक ट्रक, पिकप वैन, बाइक और छोटी मालवाहक गाड़ी जब्त कर चुकी है। इधर, एसएसपी ने थाने में चौकीदारों के परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कई चौकीदारों के वर्दी, टोपी और जूते साफ नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। वर्दी साफ नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ शराब धंधेबाजों की सूचना थाना को उपलब्ध कराने को कहा। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर थानाध्यक्ष के सुरेश कुमार राम उपस्थित थे।
बदलते समय के साथ विद्यालय की गुणवत्ता में कमी आना चिता का विषय यह भी पढ़ें