क्रीड़ा भारती की जिला कार्यकारणी का गठन, बबलू बने अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शनिवार को शहर के नया बाजार में लोकनाथ मार्केट स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में क्रीड़ा भारती लखीसराय शाखा की एक बैठक जिलाध्यक्ष बबलू शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती संगठन के दक्षिण बिहार के प्रांतीय मंत्री अवधेश प्रसाद मौजूद थे। भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई। इसके बाद क्रीड़ा खेल गीत गाने के पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री से कराया गया। बैठक में क्रीड़ा भारती की जिला कार्यकारिणी कमेटी का विधिवत गठन किया गया। सर्वसम्मति से बबलू शर्मा को एक बार फिर से संगठन का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा नवनीत कुमार को उपाध्यक्ष, सुबोध कुमार को जिला मंत्री, जितेंद्र कुमार को सह मंत्री, मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिले के सभी प्रखंडों से एक एक सदस्य को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। इसमें सूरज कुमार को लखीसराय, बिपुल कुमार को हलसी, संदीप राज को पिपरिया, विकास कुमार को बड़हिया, रौशन कुमार को चानन, हरिशंकर कुमार को सूर्यगढ़ा एवं आशीष कुमार को रामगढ़ चौक प्रखंड का दायित्व दिया गया है। प्रांतीय मंत्री अवधेश जी ने सभी सदस्यों को क्रीड़ा भारती के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा क्रीड़ा भारती के नवमनोनीत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष बबलू शर्मा ने कहा कि जल्द ही सभी प्रखंडों में क्रीड़ा भारती अपना कार्य शुरू करेगी। बैठक में आरएसएस के जिला कार्यवाह सुनील कुमार, जिला विस्तारक रौशन कुमार, स्काई विजन पब्लिक स्कूल के प्रशासक डा. नीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।


अन्य समाचार