संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव बिहारीगंज प्रखंड के दस पंचायत में 15 नवंबर को कराया जाएगा। मतपेटी व ईवीएम रखने के लिए चमेली देवी सरस्वती शिशु मंदिर का भवन निर्धारित किया गया है। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत सामाजिक दूरी, स्वच्छता व अन्य नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में भाग लेने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। आयोग ने मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिन्ह निर्धारित किया है। इसमें मोतियों का माला, ढ़ोलक, कलम दवात, टेंपू, पुल, बैंगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुआं, सेव, डीजल पंप, टाफी सहित अन्य है। वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिन्ह निर्धारित किया गया है। इसमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बाक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगुर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली एवं अन्य है। ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। पंच पद के प्रत्याशी गुड़यिा,चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढी, तराजू, डमरू, कबुतर व बल्ला चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 21 चुनाव चिन्ह निर्धारित है। इसमें स्टोव, मोटरसाईकिल, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल,बगुला, लडडू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व खूरपी शामिल है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 10 चुनाव चिन्ह नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्राक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिन्ह निर्धारित किया गया है। 21 पंच व एक वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कुल 21 पंच व एक वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसमें पंच पद पर गमैल वार्ड 13, पड़रिया वार्ड चार व 10, बभनगामा वार्ड दो व नौ, मधुकरचक वार्ड पांच, मोहनपुर वार्ड तीन, आठ व 13, राजगंज चार, लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड पांच, छह,आठ व 11, शेखपुरा वार्ड एक, दो, चार, आठ व नौ और हथिऔंधा वार्ड 12 व 15 से मात्र एक नामांकन रहने के कारण निर्वाचित घोषित किया गया है। वहीं मोहनपुर वार्ड दो से मीना देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई है। 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया वापस बिहारीगंज के विभिन्न पंचायत से मुखिया पद के लिए 112, सरपंच पद के लिए 72, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 83, वार्ड सदस्य पद के लिए 731 व पंच पद के लिए 324 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इसमें मुखिया पद से दो, पंच पद से दो व वार्ड सदस्य पद से चार अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा अस्वीकृत किया गया था। वहीं मुखिया पद से आठ, सरपंच पद से एक, पंसस पद से दो एवं वार्ड सदस्य पद से आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया। इधर चुनाव चिन्ह सामग्री के लिए संबंधित दुकानों पर प्रत्याशियों व समर्थकों की चहल-पहल तेज हो गई है।
दीपावली में पटाखा छोड़ते समय असावधानी पड़ सकती है भारी यह भी पढ़ें