संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक बहुमूल्य उपहार है। यह महज एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक पूर्ण विज्ञान है। उक्त बातें भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (आइसीपीआर) के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध दार्शनिक प्रोफेसर डा. रमेशचंद्र सिन्हा ने कही। वह दर्शनशास्त्र विभाग, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यानमाला की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सदियों से दर्शन व योग के कारण भारत विश्व गुरु रहा है। संप्रति योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई व प्रशंसा के पात्र हैं। प्रधानमंत्री के ही प्रस्ताव पर 2015 से वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरूआत हुई है। हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल की प्रोफेसर डा. इंदु पाण्डेय खंडूरी ने कहा कि योग मन व शरीर की एकता और मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है। नव नालंदा महाविहार, नालंदा के प्रोफेसर डा. सुशीम दुबे ने कहा कि योग के द्वारा भारत ने विश्व को स्वास्थ्य व सर्व कल्याण का संदेश दिया है। डा. अमोल राय ने कहा कि हम योग से अपनी मानसिक शक्ति का विकास कर सकते हैं और इससे हमें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डा केपी यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आइसीपीआर से अनुदान मिलना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष शोभाकांत कुमार ने कहा कि आइसीपीआर, नई दिल्ली से पहले भी अन्य आयोजनों के लिए अनुदान मिल चुका है। इससे पहले विषय प्रवेश एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डा. केपी यादव ने किया। संचालन जनसंपर्क पदाधिकारी डा. सुधांशु शेखर ने की। धन्यवाद ज्ञापन सिडिकेट सदस्य डा. जवाहर पासवान ने किया। योगगुरू राकेश कुमार भारती ने सबों को सामान्य योगाभ्यास कराया और सबों ने मिलकर देशभक्ति नारे लगाए। वंदेमातरम का सामूहिक गायन भी हुआ। कार्यक्रम के आयोजन ने शोधार्थी द्वय सारंग तनय व सौरभ कुमार चौहान ने सहयोग किया। इस अवसर पर हिमांशु राज, सतीश कुमार, आलोक, अमरजीत, अमित यादव, अंशु कुमार, अन्नू प्रिया, दीपमाला कुमारी वीना, जुही राज, ज्योति गुप्ता, निखिल कुमार, सौरभ कुमार, सुजीत, सिधु कुमारी, अन्नू राज, अरिजीत गुप्ता, आशीष कुमार, भानु कुमार, डेविड यादव, डा. विजया कुमारी, डा. शालिग्राम, अन्नूश्री, इंदु खंडरू, जय सिंह, जितेंद्र कुमार, ललन, लक्ष्मण, मनीष, नंदन, नीतीश, राहुल राज, राजा, राजेश, राकेश कुमारी भारती, रूपम कुमारी, सपना जायसवाल, गौरव यादव, शेखर प्रसाद चौधरी, सोनू, सुशीम दुबे, उषा अग्रवाल, आर्यन गुप्ता, भानु गुप्ता, भवेश, बुलबुल कुमारी, सूर्या सिंह, सशि भूषण, सुशील आदि की उपस्थित रही।