संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में चुनावी बिसात बिछने के साथ ही समर्थकों के बीच माहौल बिगाड़ने का काम शुरू हो गया है। ताजा मामला जौतेली पंचायत में सामने आया है। गुरुवार को एक प्रत्याशी नामांकन के लिए उदाकिशुनगंज आ रहे थे। इस बीच वर्तमान मुखिया अर्चना देवी के घर के सामने प्रत्याशी के समर्थकों ने माहौल बिगाड़ने वाले नारे लगाने लगा। दर्जनों बाइक सवार युवक मानो आपा खो बैठे। फिर वर्तमान मुखिया के घर पर बैठे समर्थक भी उतावले में आ गए, लेकिन वर्तमान मुखिया के पति पूर्व मुखिया बबलू सिंह के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ। किसी तरह प्रत्याशी समर्थक को हटाया जा सका। वर्तमान मुखिया ने अनहोनी की आशंका को लेकर जिला और अनुमंडल प्रशासन को सूचना दी। यह कहा गया है कि प्रत्याशी और उनके समर्थक द्वारा कभी भी सौहार्द बिगाड़ने का खेल खेला जा सकता है। दरअसल मुखिया प्रत्याशी अफसाना बेगम के समर्थक ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि पंचायत में खास नजर है। सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
समर्थकों की भीड़ से चौसा में लगा रहा जाम यह भी पढ़ें