मुंबई. रिलायंस जियो (Reliance Jio) का भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर बनाया गया स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JIOPHONE Next) दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा. जियोफोन नेक्स्ट को जियो और गूगल (Jio-Google) ने मिलकर तैयार किया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत (Entry Price) सिर्फ 1,999 रुपये है. ग्राहक बाकी का भुगतान 18 या 24 महीने की आसान किस्तों (EMI Option) में कर सकते हैं. इसे दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन (Most Affordable Smartphone) बताया जा रहा है.
स्मार्टफोन कैटेगरी में फाइनेंसिंग का ये खास विकल्प (Financing Option) पहली बार पेश किया जा रहा है. इससे जियोफोन नेक्स्ट ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में आ जाएगा. जियोफोन नेक्स्ट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के देशभर में मौजूद जियोमार्ट डिजिटल रिटेल (JioMart Digital Retail) स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
इस फोन को खरीदने के लिए आपको मात्र 1,999 रुपये चुकाने हैं और बाकी के पैसे आप 18/24 महीनों की आसान किस्तों में चुका सकते हैं. किस्तों में फोन लेने के लिए आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी. यदि आप इसे बिना फाइनेंस या बिना किस्तों के खरीदना चाहते हैं तो आप एकमुश्त 6,499 रुपये चुकाकर इसे खरीद सकते हैं.
24 महीने वाले प्लान और उनके फायदे यदि आप फाइनेंस करवाते हैं और 24 किस्तों में भुगतान करना चाहते हैं तो आपके सामने चार ऑप्शन होंगे. आप 300 रुपये महीना, 450 रुपये महीना, 500 रुपये महीना या फिर 550 रुपये महीना चुका सकते हैं. इन प्लान्स में आपको अलग-अलग फायदे भी दिए जाएंगे. जैसे कि 300 रुपये में आपको हर महीने 5GB इंटरनेट और 100 मिनट भी मिलेंगे. 450 रुपये में आप हर महीने 1.5GB प्रतिदिन और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग पा सकेंगे. यदि आप 500 रुपये महीना वाला XL प्लान लेते हैं तो आपको प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग मिलेगी. 550 रुपये वाले XXL प्लान में आप हर महीने 2.5 GB डेटा रोजाना और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग पा सकेंगे.
जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को ग्राहक आसान किस्तों में खरीद सकते हैं.
18 महीने वाले प्लान और उनके फायदे यदि आप 1999 रुपये के बाद किस्त के तौर पर 18 महीने का समय चुनते हैं तो इसमें भी आपको 350 रुपये, 500 रुपये, 550 रुपये और 600 रुपये महीना के चार ऑप्शन मिलेंगे. चारों ऑप्शन्स के अलग-अलग फायदे हैं. यदि आप 350 रुपये वाला ऑप्शन लेते हैं तो आपको हर महीने 5GB इंटरनेट और 100 मिनट भी मिलेंगे. 500 रुपये में आप हर महीने 1.5GB प्रतिदिन और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग पा सकेंगे. यदि आप 550 रुपये महीना वाला XL प्लान लेते हैं तो आपको प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग मिलेगी. 600 रुपये वाले XXL प्लान में आप हर महीने 2.5 GB डेटा रोजाना और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग पा सकेंगे.
जियोफोन नेक्स्ट की स्पेसिफिकेशन्स जियोफोन नेक्सट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसका स्क्रीन साइज 5.45 इंच + मल्टीटच है. रेजोलूशन एचडी + (720×1440) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 विद एंटीफिंगरप्रिंट कोटिंग है.
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215, Quad Core upto 1.3 Ghz प्रोसेसर लगाया गया है. फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इन्बिल्ट मैमरी दी गई है, जिसे कि कार्ड द्वारा 512 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. बैटरी 3500mAH है. दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी में वाईफाई, v4.1 ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm का स्टैंडर्ड ऑडियो जैक दिया गया है.
RIL के सीएमडी मुकेश अंबान ने कहा कि जियोफोन नेक्स्ट आम भारतीयों को अधिक सशक्त बनाएगा.
मुकेश अंबानी ने कहा- भारत करेगा डिजिटल प्रगति इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (RIL CMD Mukesh Ambani) ने कहा, "Google और Jio की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन दौरान इस डिवाइस को समय पर लाने में सफल रही हैं. कोविड महामारी के कारण वैश्विक सप्लाई चेन की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं. मेरा 1.35 अरब भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है. जियोफोन नेक्स्ट की कई समृद्ध विशेषताओं में, जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है – और एक जो आम भारतीयों को सबसे अधिक सशक्त बनाएगी. भारत की अनूठी ताकत हमारी भाषाई विविधता है. वे भारतीय जो अंग्रेजी या अपनी भाषा में सामग्री को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं, वे इस स्मार्ट डिवाइस पर अपनी भाषा में इसका अनुवाद और यहां तक कि पढ़ भी सकते हैं. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के बीच की खाई को पाट रहे हैं – ‘भारत’ करेगा डिजिटल प्रगति – प्रगति ओएस के साथ’.
**(डिस्क्लेमर - नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)