मुंबई। टेलीविजन की बेहतरीन एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की धाकड़ कंटेस्टेंट रहीं काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) सोशल मीडिया के जरिए लगभग सभी मुद्दों पर बेबाक अपनी राय रखती नजर आती हैं। इसी बीच बुधवार को वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। उन्हें मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया।
काम्या पंजाबी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के मौके पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) समेत कांग्रेस के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। तहसीन ने काम्या को बधाई देते हुए एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा,'काम्या पंजाबी को आज के मुंबई परिवार में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं। प्रियंका गांधी वाड्रा जी से प्रेरित और सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में, मुझे पता है कि काम्या नागरिकों की सेवा करेंगी। वह भाग्यशाली है कि उसके रूप में भाई जगताप हैं।'
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
Best wishes to @iamkamyapunjabi as she joins the @INCMumbai family today . Inspired by Smt Priyanka Gandhi Vadra ji & under the leadership of Smt Sonia Gandhiji & Shri Rahul Gandhiji, I know Kamya will serve the citizens. She is fortunate to have @BhaiJagtap1 as her president. pic.twitter.com/QVXKtLsV8W
इससे पहले, कांग्रेस सदस्य आदित्य गोस्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुष्टि की कि काम्या पंजाबी सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी। गोस्वामी ने ट्वीट किया, 'प्रसिद्ध टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी @iamkamyapunjabi कांग्रेस में शामिल होंगी। वह सामाजिक मुद्दों पर बहुत मुखर रही हैं और सक्रिय रूप से श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी का समर्थन कर रही हैं।'
बता दें कि, साल 2001 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली काम्या पंजाबी ने लगभग दो दशक से भी लंबे करियर में कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। साथ ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' (Bigg Boss 7) में भी नजर आई थीं। काम्या पंजाबी को आखिरी बार शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में देखा गया था। वहीं, राजनीति पार्टी जॉइन करने पर काम्या का कहना है कि एक्टिंग उनका पहला प्यार है और वो अभिनय और राजनीति के बीच बैलेंस बनाकर चलेंगी।