बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दिनों-दिन काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में राजीव अदातिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. जिसके से लड़ाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है. राजीव घर में अपनी मुंहबोली बहन शमिता शेट्टी और कंटेस्टेंट ईशान सहगल के साथ बिता रहे हैं. वहीं घर में आते ही राजीव ने ईशान और मायशा में लड़ाई करवा दी थी. जिसके बाद से ईशान उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में ईशान सहगल और राजीव के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. इस दौरान राजीव अपना आपा को देते हैं और कहते है कि शो में वो आए थे ईशान को सपोर्ट करने न ही एक्सपोज करने, लेकिन अब उनका बर्ताव देखकर लगता है कि वह कुछ और ही सोचते है. जिसके बाद राजीव ईशान के साथ अपनी दोस्ती तोड़ देते हैं और कहते है कि जब तक शो में हूं आपसे बात नहीं करूंगा.
Bigg Boss 15 : अफसाना खान के इस कॉमेंट पर खूब रोए राजीव अदातिया, करण कुंद्रा ने तेजस्वी को बाहों में उठाया
राजीव आगे कहते हैं कि मैं ईशान का पिछले दो साल से दोस्त हूं और अच्छे से जानते हूं. इस बात पर ईशान ने कहते हैं कि, आप जता क्या रहे हो. तुने मुझे डिप्रेशन से निकाला है. लेकिन तू जता क्यों रहा है.
बाद में ईशान शमिता से कहते हैं कि मेरा आठ साल का रिलेशनशिप खत्म होने के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था, उस वक्त राजीव ने मेरी मदद की थी. उन्होंने कहा, 'मेरा 8 साल का रिलेशनशिप था. मेरा ब्रेकअप हुआ भगवान से विश्वास उठ गया था मेरा था. मुझे इस बंदे ने उठाया'.
ईशान शमिता को राजीव से बात करने को कहती है. जिसके बाद शमिता कहती है कि फिलहाल अभी दूसरी बनाकर रखो. एक्ट्रेस राजीव को भी ईशान से इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए फटकार लगाती नजर आती है.
Bigg Boss 15 : राजीव अदातिया की एंट्री से घर में मचा तूफान, नॉमिनेट हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स
Posted By Ashish Lata