अदिति राव हैदरी एक नहीं बल्कि 2 रॉयल परिवार से हैं. अदिति के नाना जे रामेश्वर राव वानापर्थी राज्य के नेता थे जबकि उनके दादा मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी थे. दोनों बड़े और रॉयल परिवार से थे. अदिति ने अपने सरनेम को लेकर एक बार कहा था, मैं अपनी मां और पिता दोनों के सरनेम रखना चाहती थी. मेरी मां ने मुझे पाला था, लेकिन मेरे पिता भी मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं इसलिए मैंने अपने नाम के आगे दोनों के सरनेम राव और हैदरी रखा. बता दें कि अदिति ने तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इससे पहले उनकी मलयालम फिल्म रिलीज हो गई थी. इस फिल्म में अदिति के काम की काफी तारीफ हुई थी. बता दें कि अदिति ने फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड में कदम रखा था. अदिति ने अपने करियर में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं. फिल्म पद्मावत में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. अदिति ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए थे. शुरू में अदिति ने अपनी शादी को एक्सेप्ट नहीं किया था, लेकिन फिर अदिति ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों अलग हो गए हैं. अदिति तबसे सिंगल हैं. कई बार उनके लिंकअप की खबरें आईं, लेकिन अदिति ने हमेशा उन्हें गलत बताया. वैसे अदिति की ख्वाहिश है कि वह आने वाले समय में कई बच्चे गोद लेना चाहती हैं. उन्होंने कहा था, मैं 7-8 बच्चे गोद लेना चाहती हूं.