Mumbai Cruise Drugs Case: ड्रग्स केस में अहम हैं ये छह किरदार, आर्यन की गिरफ्तारी से अब तक इनकी भूमिका पर सबसे ज्यादा सवाल

विस्तार

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। आर्यन की गिरफ्तारी से लेकर अब तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लग चुके हैं। वहीं, एनसीबी ने भी आर्यन खान को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं। एनसीबी की जांच में सामने आया है कि आर्यन इंटरनेशनल डग्स रैकेट के संपर्क में था। हम आपको आर्यन खान केस से जुड़े छह बड़े चेहरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं... 1. समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ही आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से उनपर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि धनउगाही के लिए वानखेड़े बड़े लोगों को निशाना बनाते हैं। मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने दुबई में इसकी साजिश रची है। मलिक ने वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र और धर्म पर भी सवाल उठाए हैं। 2. किरण गोसावी क्रूज पर छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम के साथ किरण गोसावी एक्टिव था। बाद में एनसीबी की हिरासत में आर्यन खान के साथ किरण की एक सेल्फी वायरल हुई थी। तब लोगों को लगा था कि किरण एनसीबी का अफसर है। हालांकि कुछ देर बाद ही इसका खुलासा हो गया कि किरण एनसीबी के लिए काम नहीं करता है। वह एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी चलाता है। क्रूज ड्रग्स केस में वह गवाह भी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है। 3. प्रभाकर साईल आर्यन खान ड्रग्स केस का दूसरा गवाह और किरण गोसावी का बॉडी गार्ड है। प्रभाकर ने ही एक हलफनामा देकर अपने मालिक यानी किरण गोसावी पर वसूली की कोशिश करने का आरोप लगाया था। प्रभाकर का दावा है कि एनसीबी दफ्तर में किरण ने अपने फोन से आर्यन की सैम डिसूजा नाम के शख्स से बात कराई थी। सैम से कहा था कि आर्यन खान की रिहाई के लिए शाहरूख खान से 25 करोड़ रुपए मांगो और 18 करोड़ रुपए में डील फाइनल करो। इसमें 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने हैं। प्रभाकर साईल के इस हलफनामा ने पूरी जांच को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। 4. सैम डिसूजा सैम डिसूजा शाहरूख खान का करीबी बताया जाता है। किरण गोसावी और समीर वानखेड़े पर वसूली का आरोप लगाने वाले प्रभाकर साईल ने अपने हलफनामा में सैम डिसूजा का नाम लिया है। इसमें बताया कि आर्यन खान और सैम डिसूजा से फोन पर बात कराने के बाद किरण गोसावी ने शाहरूख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से मुलाकात की थी। उस वक्त पूजा ददलानी के साथ सैम डिसूजा भी था। 5. अचित कुमार एनसीबी ने क्रूज से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आर्यन और अरबाज ने अचित कुमार का नाम लिया था। अचित को ड्रग पेडलर बताया जाता है। एनसीबी के अनुसार, अचित नियमित अरबाज और आर्यन को ड्रग्स की सप्लाई करता था। 6. अनन्या पांडेय अभिनेत्री अनन्या पांडेय का नाम आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से सामने आया है। एनसीबी की जांच में मालूम चला है कि आर्यन और अनन्या के बीच ड्रग्स को लेकर काफी चर्चा होती थी। अनन्या भी आर्यन को कई तरह के ड्रग्स उपलब्ध कराती थी। अनन्या से भी एनसीबी कई बार पूछताछ कर चुकी है। अब तक क्या हुआ ? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो अक्तूबर को मुंबई के एक क्रूज पर छापेमारी की थी। कथित तौर पर यहां रेव पार्टी चल रही थी। मौके से एनसीबी ने अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूछताछ के आधार पर अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद से आर्यन खान समेत सभी आरोपी जेल में हैं। सभी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार