बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले कई दिनों से ड्र्ग्स मामले में जेल में है. इस वजह से कहा जा रहा था कि शाहरुख खान की लोकप्रियता कम हुई है. कई विज्ञापन भी शाहरुख खान से छिन गए थे. कुछ ऐड्स ऑफ एयर हो गए थे. शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े ब्रांड में से एक हैं. ऐसे में यह खबर शाहरुख खान के लिए दूसरी बड़ी चिंता बन कर सामने आई थी. पर अब कम से कम इस टेंशन से शाहरुख खान फ्री हो सकते हैं. कॉपोरेट उद्योग से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में जो शाहरुख खान से संबंधित कुछ ऐड्स ब्लॉक कर दिए गए थे, उनमें से कई अब एक बार फिर ऑन एयर हो गए हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स के मुख्य मार्गदर्शक संदीप गोयल ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि शाहरुख भारत के सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक हैं. क्रूज ड्रग्स मामले की वजह से कुछ समय के लिए उनकी लोकप्रियता में भले ही थोड़ी कमी आई थी, लेकिन लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी हद तक कायम रही.
शाहरुख की लोकप्रियता हर उम्र के लोगों में होने की वजह से ब्रांड्स को फायदा
इस बीच शाहरुख एक बार फिर विज्ञापनों में पहले की तरह ही पूरी बुलंदी से दिखाई देने लगे हैं. एक विज्ञापन से जुड़ी फर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो ब्रांड शाहरुख खान के साथ विज्ञापन करते हैं, उन्हें शाहरुख खान के व्यक्तित्व के आकर्षण से निश्चित रूप से फायदा होता है. साथ ही शाहरुख खान हर उम्र के लोगों को आकर्षित करते हैं.
इसलिए शाहरुख अलग-अलग ब्रांड्स के लिए एक लोकप्रिय विकल्प माने जाते हैं. शाहरुख ने इससे पहले डिश टीवी, ह्यूंडई, पेप्सी, डी’डेकोर सहित कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर चुके हैं. कैडबरी चॉकलेट्स बनाने वाली कन्फेक्शनरी कंपनी मॉडलेज इंडिया ने शाहरुख खान के त्योहारों वाले विज्ञापन का दूसरा कैंपेन जारी किया है. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद यह किंग खान का पहला बड़ा कैंपेन है. थोड़़े दिनों पहले जब आर्यन खान की खबर ताजी थी तब एजूकेशन टेक्नॉलॉजी से संबंधित कंपनी बायजू ने उनका ऐड बंद कर दिया था, लेकिन अब बायजू ने भी उनका ऐड फिर से ऑन एयर किया है. शाहरुख के विमल पान मसाला और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ऐड्स भी ऑन एयर हो गए हैं.
Aryan Khan Bail Plea hearing : आर्यन खान को आज भी जेल में बितानी होगी रात, जमानत याचिका पर कल ढाई बजे के बाद होगी सुनवाई
Aryan Khan Drug Case: न रिकवरी, न मेडिकल, न ड्रग्स फिर भी गिरफ्तारी क्यों? आर्यन खान के वकील ने NCB की कार्रवाई को बताया अवैध