विस्तार
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने बेटे को जमानत दिलवाने के लिए दिग्गज वकीलों की फौज उतार दी है। खास बात यह है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए आज भारत सरकार के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी दलीलें पेश करते नजर आएंगे। मुकुल रोहतगी इससे पहले गुजरात दंगों में राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे थे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि शाहरुख के बेटे को बेल दी जानी चाहिए। ये वकील भी पेश करेंगे दलीलें बॉम्बे हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई में आर्यन खान के पक्ष में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अलावा लॉ फर्म करंजावाला एंड कंपनी के वकील खड़े नजर आएंगे। इसके अलावा रूबी सिंह आहूजा, संदीप कपूर, आनंदिनी फर्नांडीस, रुस्तम मुल्ला जैसे दिग्गज वकील भी आर्यन की ओर से एनसीबी की दलीलों को गलत साबित करेंगे। सतीश मानशिंदे और देसाई भी लड़ चुके हैं मुकदमा इससे पहले आर्यन खान मामले में हुई सुनवाई में वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई भी आर्यन खान की ओर से दलीलें पेश कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही वकील आर्यन खान को जमानत दिलाने में नाकाम रहे थे। आर्यन खान को बेल दिलाने की जिम्मेदारी सबसे पहले शाहरुख खान ने वकील सतीश मानशिंदे को सौंपी थी। सतीश इससे पहले रिया चक्रवर्ती का मुकदमा लड़ चुके थे। इसके बाद शाहरुख खान ने वकील अमित देसाई को आर्यन खान की ओर से कोर्ट में खड़ा किया था। अमित देसाई ने चर्चित हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी कराया था, लेकिन वह भी आर्यन खान को जमानत नहीं दिला पाए थे। ऐसे में इस बार आर्यन खान के लिए शाहरुख ने वकीलों की पूरी फौज उतार दी है, इसमें देश के एक से एक दिग्गज वकील शामिल हैं। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala