समीर वानखेड़े ने कहा - मेरी बहन और मृत मां सहित मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से कहा कि मेरी बहन और मृत मां सहित मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि ड्रग्स-ऑन-क्रूज़-केस मामले में आज तब एक और नाटकीय मोड आया जब कोर्ट में दो अलग-अलग हलफनामे दाखिल किए गए हैं। एक एनसीबी द्वारा और एक वानखेड़े द्वारा।

इस चल रहे नाटकीय प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि स्वतंत्र गवाह ने हलफनामे के माध्यम से सोशल मीडिया पर कुछ तथ्य प्रसारित किए। इसे संज्ञान में लेते हुए डीजी एनसीबी ने विजिलेंस को जांच के आदेश दिए हैं। सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
समीर वानखेड़े को पद से हटाया जाएगा या नहीं यह पूछे जाने पर एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि डीडीजी एसडब्ल्यूआर से एक रिपोर्ट हमारे डीजी को प्राप्त हुई थी, उन्होंने सतर्कता अनुभाग को एक जांच के लिए चिह्नित किया है। मुख्य सतर्कता अधिकारी उचित रूप से जांच से निपटेंगे। जांच अभी शुरू हुई है, किसी भी अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। मामले के गवाह प्रभाकर सेल क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ हो रही है।

अन्य समाचार