आर्यन खान मामले में फरार चल रहे स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी ने लखनऊ में आत्मसमर्पण की बात कही है। गोसावी के बॉडीगार्ड ने उन पर शाहरुख खान से 25 करोड़ की डील का आरोप लगाया है। सोमवार को वह अलग-अलग चैनल्स को इंटरव्यू देते देखे गए। उनका कहना है कि तीन अक्टूबर से उन्हें धमकिया मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है। गोसावी ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से मिलने से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने आर्यन खान संग अपनी वायरल सेल्फी पर सफाई दी है।
आरोपों से किया इनकार
गोसावी ने बताया कि वह लखनऊ में सरेंडर करने जा रहे हैं। उन्होंने आरोपों को गलत बताया है। सीएनएन न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में गोसावी ने पूजा ददलानी के साथ मुलाकात पर कहा कि ‘मैं किसी से भी नहीं मिला हूं। उस रात को जो मैं नीचे गया था, मुझे किसी का फोन आया था, सैम करके, उससे मैं मिलने गया था।‘
सेल्फी पर दी सफाई
गोसावी की एक सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी। उनका कहना है कि यह सेल्फी क्रूज टर्मिनल की है, एनसीबी ऑफिस की नहीं। 25 करोड़ की उगाही के आरोपों पर गोसावी ने कहा कि ‘सारी गलत बातें फैलाई जा रही हैं। ये पूरी पिक्चर 5-6 दिनों में बनाई गई हैं। बॉडीगार्ड के साथ मेरी आखिरी बात 12 तारीख को हुई थी।' एनसीबी के साथ संबंध पर गोसावी ने कहा कि ‘कोई रिलेशन नहीं है। मैं देश की सेवा के लिए गया। हम लोग वहां पर गए तो वहां पास में कौन कार्रवाई कर सकता है, तो नजदीक का ऑफिस ये दिखा तो वहां हमने ये जानकारी दी।‘
क्यों हुए फरार
खुद के फरार रहने पर गोसावी का कहना है कि ‘मुझे तीन तारीख से ऐसे कॉल आए हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट में जमा होगे तो अंदर ऐसा टॉर्चर होगा कि हम जो बोलेंगे वो बोलना पड़ेगा। ये पूरा पॉलिटिक्स चल रहा है।‘
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com