पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में 'जटायु सिंह' से पहले भी निभाए हैं कई यादगार रोल



मुंबई: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने कई रोल से दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया है. वे अब फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) में जटायु सिंह (Pankaj Tripathi Jatayu Singh) के रोल में दिखेंगे, जो 19 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है. एक्टर ने इससे पहले भी फिल्मों और वेब सीरीज में कई शानदार रोल निभाए हैं. आइए, एक नजर उनके निभाए शानदार किरदारों पर डालें.

सुल्तान कुरैशी: पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान कुरैशी का दमदार रोल निभाया था, जो कसाई से हत्यारा बन गया था. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने उनके अभिनय की काफी तारीफ की थी. दर्शक उनके इस रोल को भुला नहीं सकते.

कहरी सिंह: पंकज ने फिल्म ‘गुड़गांव’ में एक हरियाणा के रियल एस्टेट टाइकून का रोल निभाया था. इस थ्रिलर की स्याह कहानी में कई दिल दहला देने वाले सीन थे. पंकज ने फिल्म में लीड रोल निभाया था.

आत्मा सिंह: फिल्म ‘न्यूटन’ पंकज के करियर में खास जगह रखती है, जिसमें उन्होंने आत्मा राम का रोल निभाया था. राजकुमार राव के साथ उनके कुछ सीन फिल्म की जान बन गए थे.

रुद्र: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ में पंकज त्रिपाठी के डायलॉग सुन हर किसी की हंसी छूट गई थी. फिल्म में उन्होंने रुद्र का रोल निभाया था, जो दूसरों को चुड़ैल से बचने का रास्ता बताता है.

अनूप सक्सेना: पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में जाह्नवी कपूर के पिता का रोल निभाया था. जाह्नवी कपूर के साथ उनके कुछ सीन दर्शकों के लिए यादगार हैं.

नावेद: पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘पाउडर’ में विलेन नावेद का रोल निभाया था, जिससे लोग डरते थे और फिर भी अनजाने में सहानुभूति रखते थे.

कालीन भइया: पंकज त्रिपाठी ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में माफिया डॉन अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ ​​कालीन भइया का रोल निभाया था. उन्होंने इस रोल से हर किसी को अपने अभिनय से हैरान कर दिया था.

अन्य समाचार