नई दिल्ली. मस्त-मस्त गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon ) ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल से' की थी. इस फिल्म में उनके हीरो थे सलमान खान (Salman Khan). अपनी पहली ही फिल्म से रवीना दर्शकों के दिलों पर छा गईं. इसके बाद फिल्म 'मोहरा', 'दिलवाले', 'अंदाज अपना-अपना' और 'दुल्हे राजा' जैसी कई फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उन्होंने अपने समय के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.
साल 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में जन्मी रवीना एक फिल्मी परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पिता रवि टंडन (Ravi Tandon) अपने जमाने के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने 'नजराना', 'एक मैं और एक तू', 'खेल', 'खुद्दार' और 'वक्त की दीवार' जैसी फिल्में बनाईं. साथ ही आपको जानकर ये हैरानी होगी की, रवीना टंडन मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट मैक मोहन (Mac Mohan) की भतीजी हैं. वही मैक मोहन, जिन्होंने शोले फिल्म में सांबा का किरदार निभाया था. तो ऐसे में रवीना पर फिल्म का असर तो पड़ना ही था. मात्र 17 साल की उम्र में रवीना ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
साल 1995 में उनका फिल्मी करियर थोड़ा लड़खड़या, मगर खतरों के खिलाड़ी से फिर से वो बॉक्स ऑफिस पर हिट हीरोइन साबित हुईं. 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां – छोटे मियां' ने ताबड़-तोड़ कमाई की थी. यह फिल्म उस साल की दूसरी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म थी. हाल ही में इस फिल्म के रिलीज हुए 23 साल पूरे हुए. रवीना ने अपने इंस्टग्राम पर इस फिल्म से संबंधित पोस्ट भी डाला था.
साल 1999 में उन्होंने फिल्म 'शूल' किया. इस फिल्म में लोगों ने पहली बार रवीना को ग्लैमरविहिन कैरेक्टर में देखा था. फिल्म में उनके काम को सभी ने सराहा. इसके बाद साल 2001 में उन्होंने कल्पना लाजमी की फिल्म 'दमन' किया. इस फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया कि वे एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला. साल 2003 में फिल्म 'सत्ता' और साल 2004 में फिल्म 'दोबारा' में भी उनके काम को आलोचकों ने जमकर तारीफ की.
कुछ समय के लिए रवीना फिल्मों से दूर भी रहीं. इस दरम्यान उन्होंने अपने परिवार को समय दिया. जब वो वापस फिल्मों में लौटीं तो उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि उनके अंदर एक्टिंग की भूख खत्म नहीं हुई है. साल 2017 में वो फिल्म 'मातृ' में दमदार किरदार निभाया था.
रवीना टडंन अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं. जब वो सिर्फ 21 साल की थीं, तो उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला किया था. उन्होंने पूजा और छाया नाम की दो लड़कियों की गोद लिया. उस वक्त इन दोनों की उम्र क्रमश: 11 और 8 साल थी. छाया की अभी हाल में शादी हुई है. साल 2004 में रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली. अनिल से उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन है. रवीना अपने बच्चों को पूरा समय देती हैं.