नितिन गडकरी ने लॉन्च किया CUNSULT ऐप, स्‍वास्‍थ्‍य, ,सुरक्षा सहित 65 विषयों पर ले सकेंगे एक्सपर्ट्स की राय



Launching knowledge App and platform CUNSULT https://t.co/NPWxGpRcE3
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 25, 2021
कैसे काम करता है CUNSULT APP?
इससे जुड़ने और जानकारी हासिल करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर सबसे पहले CUNSULT. In टाइप करें और डाउनलोड कर लें। जैसे ही आप ऐप पर जाएंगे आपको अपने मुद्दे के हिसाब से एक्सपर्ट मिलेंगे। इसके बाद आप जिस मुद्दे पर बात करना चाहें या जानकारी लेना चाहें उससे सम्बंधित एक्सपर्ट्स से जुड़ सकते हैं। अपनी सुविधा और एक्सपर्ट के प्रोफाइल के आधार पर आपको एक्सपर्ट के चयन की छूट होगी। अगर एक्सपर्ट उस वक्त फ्री होंगे तो तुरंत आपसे बात करेंगे। अगर नहीं हुए तो आपको यह भी बताया जाएगा कि आप किस वक्त उनसे बात कर सकते हैं। बात करने पर शुरू के 1 मिनट फ्री होंगे और उसके बाद कुछ चार्ज देना पड़ेगा जो एक्सपर्ट्स के खाते में जाएगा।

अन्य समाचार