आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में आरोपों के बीच दिल्‍ली पहुंचे एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े, जानें क्‍या कहा

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। फि‍ल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में भुगतान के आरोपों के बीच एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्‍ली पहुंचे समीर वानखेड़े ने कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया है। मैं यहां किसी और काम से आया हूं। मेरे फि‍लाफ सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

इससे पहले एनसीबी और उसके क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े मादक पदार्थ मामले में उनके खिलाफ लगे वसूली के आरोपों में सोमवार को महानगर की एक विशेष अदालत पहुंचे। एनसीबी और वानखेड ने अदालत में हलफनामा दाखिल कर कहा कि यह मामले में बाधा उत्पन्न करने और जांच को बाधित करने की एक कोशिश है। एनसीबी ने गुजारिश की है कि मामले के सबूतों के साथ छेड़छाड़ नही होनीं चाहिए।
वहीं वानखेड़े ने अपने खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया। दरअसल मामले में 'स्वतंत्र गवाह' प्रभाकर सैल ने रविवार को दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकारी और कथित तौर पर फरार गवाह केपी गोसावी समेत अन्य ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की है।
सैल का आरोप था कि आर्यन को तीन अक्टूबर को एनसीबी कार्यालय लाने के बाद उन्होंने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति से 25 करोड़ रुपये की मांग करने के बारे में बात करते हुए सुना था क्‍योंकि उन्हें आठ करोड़ रुपए समीर वानखेडे को देने थे।

अन्य समाचार