भोपाल। जब मैंने रागिनी का रोल किया तो लोग कहते थे कि कितनी काली है, बहुत अजीब सी दिखती है कैसे रोल करेगी तो मुझे थोड़ा खराब लगता था लेकिन फिर कई बार लोगों के कमेंट सुनने को मिलते थे कि इसका रोल ही ऐसा है तो बहुत अच्छा कर रही है। इसके फीचर्स अच्छे हैं तो फिर दिल को तसल्ली मिल जाती थी यह कहना है सपना बाबुल का विदाई सीरियल में सांवली रंग की रागिनी का रोल निभाने वाली पारुल चौहान का। पारुल सोमवार को एक फैशन शो में चीफ गेस्ट के रुप में आई और हरिभूमि को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन से जुड़े पलों को साझा किया।
अपने पति के प्यार की वजह से अब मैं खूबसूरत लगने लगी हूं....
उन्होंने कहा कि खूबसूरती तो इंसान के मन से होती है और मैं इनर ब्यूटी में हूं विश्वास करती हूं, हां अब लोग कहने लगे हैं कि मेरे में काफी बदलाव आया है और मैं सुंदर लगने लगी हूं जिसकी वजह मैं अपने पति के प्यार को ही कहूंगी, जिनकी वजह से मैं खुश रहने लगी हूं और सुंदर दिखने लगी हूं।
बिग बास में लड़ाईयां बहुत होती हैं मुझे लड़ाई नहीं करनी है
पारुल का कहना है कि दीपावली आने वाली है और लोगों को पटाखें बहुत आराम से चलाने चाहिए, जिससे किसी जानवर को कोई नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में कई सेलिब्रिटीज गए हैं, खासकर टीवी शो के एक्टर एक्ट्रेस । लेकिन मैं बिग बॉस में नहीं जाना चाहती क्योंकि इसमें लड़ाईयां होती हैं, रिश्ते बनते और टूटते हैं और मैं लड़ाई नहीं कर सकती हूं।
इंडस्ट्री में काले गोरे का कोई भेद नहीं होता है
पारुल का कहना है कि पहले जमाना था कि लोग कहते थे कि सांवली लड़की है तो पैसे बहुत इकट्ठे करने पड़ेंगे दहेज के लिए लेकिन जब मेरे फीचर्स की कोई तारीफ करता तो मम्मी बहुत खुश हो जाती, वो कहती कोई तो है जो मेरी बेटी की तारीफ कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में काले गोरे का कोई भेद नहीं होता है क्योंकि इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां भी अपने कलर को एक या दो शेड डार्क दिखाना पसंद करते हैं क्योंकि उस कलर से एक अलग ही लुक उभरकर सामने आता है।
हॉट बोल्ड सीन में फोटो शूट मेरा पर्सनल लाइफ है
ज्यादातर सीरियल में आदर्श बहू का रोल निभाने वाली पारुल के इंस्टाग्राम अकाउंट से कई हॉट एंड बोल्ड फोटोग्राफ्स भी हैं, जिस पर लोगों की कई कमेंट आते हैं इस पर पारुल का कहना है कि यह मेरी पर्सनल लाइफ में मैं कैसे भी रह सकती हूं और जब मैं बहू बनती हूं तो वो मेरा किरदार है। मैं अपने किरदार के साथ खरी उतरती हूं।