मुंबई: टीवी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी मजेदार हो गया है. दर्शक भी हर एक कंटेस्टेंट के खेल पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो और भी दिलचस्प हो गया है. शो के फैंस के अलावा तमाम सेलेब्स भी कंटेस्टेंट्स पर नजर बनाए हुए हैं और अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड की घटनाओं पर रिएक्शन देते हुए, काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने कहा है कि 25 लाख की प्राइज मनी को छोड़ने का निर्णय अकेले जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का नहीं था. उन्होंने कहा कि बाकी पांच कंटेस्टेंट्स की उम्मीदवारी भी दांव पर लगी हुई थी.
शुक्रवार के एपिसोड में एक टास्क के दौरान जय भानुशाली से कहा गया कि जंगल में रहने वाले 25 लाख रुपये के बदले ‘बिग बॉस’ के मैन घर में रह सकते हैं और यह अमाउंट उनके प्राइज मनी से काट ली जाएगी. दूसरा विकल्प शो छोड़ना था.
जब जय ने फैसला किया कि सभी को शो में रहना चाहिए, तो शमिता शेट्टी ने कहा कि जय ने पूरी प्राइज मनी छोड़कर मूर्खता की है. जय ने जवाब दिया कि वे सिर्फ अपने उसूलों के हिसाब से खेलेंगे. शमिता ने दावा किया कि 15 लाख तक नुकसान हो सकता था, लेकिन जय ने प्राइज मनी को और नुकसान पहुंचाया है.
काम्या ने इस पूरी घटना पर एक ट्वीट किया है. वे लिखती हैं, ‘शमिता शेट्टी क्या उम्मीद कर रही थीं? क्या 6 लोग शो से निकल जाएं, ताकि बाकी 25 लाख जीत सकें? आपको कैसे पता चलता कि पहला टास्क 25 लाख पर रुक ही जाता? यह सिर्फ जय पर निर्भर नहीं था! बाकी 5 बारात में नहीं आए हैं.’
काम्या पंजाबी ने पहले भी जय भानुशाली को सपोर्ट किया था. (फोटो साभारः Twitter@iamkamyapunjabi)
हालांकि शो के ज्यादातर फैंस उनसे असहमत दिखे. एक यूजर लिखता है, ‘जय को ‘बिग बॉस’ ने एक बड़ा संकेत दिया था कि वे टास्क बर्बाद न करें और खुद के लिए न खेलें. साथ ही, प्राइज मनी को खेल भावना से ज्यादा तवज्जो देने के बजाय दूसरों को खेलने दें! उन्होंने सभी के जाने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह उम्मीद की थी कि जय इतने स्मार्ट तो होते कि वे खेल के इस ट्विस्ट को समझ सकते.’ एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘जय भानुशाली सबसे उबाऊ कंटेस्टेंट हैं, फिर भी सब जय जय करते रहते हैं.’