No Celebration : शाहरुख और गौरी ने आज नहीं मनाई शादी की 30वीं सालगिरह, बेटे आर्यन के घर आने का है इंतजार

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की आज यानी 25 अक्टूबर को 30वीं शादी की सालगिरह है. हालांकि, इस बार बॉलीवुड का ये कपल अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट नहीं कर रहा है और इसकी वजह है उनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan). आर्यन खान, ड्रग्स केस में पिछले कई दिनों से आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में बंद हैं. गौरी और शाहरुख दोनों ही इस कोशिश में लगे हैं कि उनका बेटा आर्यन जल्द जेल से रिहा हो जाए. कल यानी 26 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.

इस बीच गौरी और शाहरुख ने मिलकर फैसला लिया कि उनके घर मन्नत में कोई भी सेलिब्रेशन तब तक नहीं होगा, जब तक कि उनका बेटा आर्यन घर वापस नहीं आ जाता. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख और गौरी ने इसी के चलते आज अपनी शादी की 30वीं सालगिरह भी नहीं मनाई है. वह दोनों नहीं चाहते कि वह अपने बेटे के बिना कोई भी सेलिब्रेशन करें.
आर्यन की गैर-मौजूदगी में नहीं होगा कोई भी सेलिब्रेशन
इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि गौरी खान ने अपने घर के स्टाफ को ये हिदायत दी है कि जब तक आर्यन घर वापस नहीं आता, तब तक घर में कोई भी मिठाई नहीं बनाई जाएगी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गौरी ने यह फैसला उस वक्त लिया जब उन्होंने घर के किचन में एक स्टाफ को खीर बनाते हुए देखा. गौरी ने तुरंत उस स्टाफ से खीर बनाना बंद करने को कहा और सभी को हिदायत दी कि जब तक आर्यन वापस नहीं आता, तब तक घर में कोई मीठा पकवान नहीं बनेगा.
शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी
शाहरुख खान की गौरी से मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दोनों ही दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शाहरुख और गौरी ने एक दूसरे से 25 अक्टूबर, 1991 में शादी कर ली थी. तबसे लेकर अभी तक शाहरुख और गौरी ने कई उतार-चढ़ावों का साथ में डटकर सामना किया है. शाहरुख खान, गौरी से कितनी मोहब्बत करते थे ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. उनकी प्रेम कहानी के किस्सों से साइट्स पटी पड़ी हैं. उन्हीं किस्सों में से एक किस्सा ये भी है कि गौरी खान के भाई नहीं चाहते थे कि उनकी बहन की शादी शाहरुख खान से हो, पर शाहरुख खान पीछे हटने को तैयार नहीं थे.
एक वक्त तो ऐसा भी आया था कि गौरी के भाइयों ने शाहरुख खान पर बंदूक तान दी थी. गनीमत रही कि उनकी बंदूक से गोली नहीं निकली. शाहरुख को गौरी के परिवार को मनाने में काफी समय लगा, क्योंकि वह इंटरफेथ मैरिज के खिलाफ थे. ऐसा दावा कई वेबसाइट्स में किया गया है. गौरी एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं, जबकि शाहरुख एक पठान हैं. काफी कोशिशों के बावजूद 25 अक्टूबर, 1991 को दोनों की शादी हुई और अब दोनों के तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान.
़ें – TMKOC : अपने बॉस से तंग आए तारक मेहता, क्या गुस्से में लेंगे इस्तीफा देने का फैसला?
आर्यन खान को लेकर दोस्त अरबाज के पिता असलम ने कही बड़ी बात, बोले- वो शाहरुख खान के बेटे हैं, इसलिए.

अन्य समाचार