शो 'फ्रेंड्स' के 'Gunther' का निधन, कैंसर से जंग हार गए James Michael Tyler

मैनेजर टोनी बेंसन (Toni Benson) ने जेम्स को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया में लिखा, 'दुनिया उन्हें गुंथर के रूप में जानती थी. मगर वो अपने चाहने वालों के बीच एक बेहतरीन अभिनेता, संगीतकार, कैंसर के प्रति जागरूक करने वाले शख्स के रूप में लोकप्रिय थे. साथ ही वे एक प्यारे पति भी थे'. उन्होंने कहा. 'वो एक शानदार व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने अंतिम दिन , दूसरों की मदद करने में बिताए'.

'फ्रेंडस' से पहले उन्होंने 1990 में 'जस्ट शूट मी' और 'सबरिना द टीनएज विच' जैसे सीरीज में नजर आ चुके थे. फिर साल 1994 में वो 'फ्रेंड्स' से जुड़े. सबसे पहले वो एक बैकग्राउंड कैरेक्टर के रूप में काम किया. इस सीरीज में लंबे समय तक उन्होंने एक भी डायलॉग नहीं बोला था, मगर फिर उनका कैरेक्टर हिट हो गया.
एक वेटर के कैरेक्टर में दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. शो में जेम्स का कैरेक्टर सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम काम करता है, जो पूरे शो में रेचल से एकतरफा प्यार करता रहता है. वह हमेशा यही सपना देखता रहता है कि एक दिन रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी. फ्रेंड्स का सांतवें सीजन में कुल 236 एपिसोड्स थे, जिसमें से 150 एपिसोड्स में वे नजर आए. इस बात का जिक्र साल 2019 में आई किताब 'जेनेरेशन फ्रेंड्स' में किया गया है.
View this post on Instagram A post shared by Jennifer Aniston (@jenniferaniston)



A post shared by Jennifer Aniston (@jenniferaniston)
'फ्रेंड्स' सीरीज को वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन ने प्रोड्यूस किया था. कंपनी की तरफ से भी एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया गया है, "वे हमारे प्रिय अभिनेताओं में से एक थे. साथ ही हमारी 'फ्रेंड्स फैमली' का अहम हिस्सा भी थे. इस दुख की घड़ी में हम उनकी फैमली, दोस्त और फैंस के साथ हैं."
कैंसर का पता चलने के बाद टायलर ने इलाज के दौरान दो शॉर्ट फिल्मों में अभिनय भी किया था. उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर फाउंडेशन की तरफ से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्टीफन कालिनिच की कविता को अपनी आवाज भी दी थी.

अन्य समाचार