केपी गोसावी ने बताया आर्यन खान की किससे करवाई थी बात, वायरल वीडियो पर दी सफाई

आर्यन खान ड्रग्स केस में अब एनसीबी के इंडिपेंडेंट विटनेस केपी गोसावी ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने बताया है कि वह मोबाइल पर आर्यन की बात किससे करवा रहे थे। गोसावी का बयान प्रभाकर साइल के स्टेटमेंट के बाद आया है। प्रभाकर केपी गोसावी के बॉडीगार्ड रह चुके हैं और कॉर्डेलिया क्रूज शिप केस में विटनेस नंबर 1 हैं। उन्होंने रविवार को मीडिया के सामने कई सनसनीखेज दावे किए थे। प्रभाकर ने कहा था कि एनसीबी ने क्रूज ड्रग केस में उनसे ब्लैंक पंचनामा पर दस्तखत करवाए हैं। साथ ही इस केस में 25 करोड़ रुपये की डील की बात भी कही थी।

आर्यन ने भेजा था वॉइस नोट
आर्यन खान ड्रग्स केस में केपी गोसावी और प्रभाकर साइल के नाम सुर्खियों में हैं। आर्यन के अरेस्ट के बाद गोसावी के साथ उनकी सेल्फी चर्चा में रह चुकी है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एनसीबी ऑफिस में अपने मोबाइल से आर्यन खान की किसी से बात करवाते दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। केपी गोसावी ने इस वीडियो और ड्रग केस पर इंडिया टुडे से बात की। उन्होंने बताया, आर्यन ने मुझसे अपने पेरेंट्स की मैनेजर से बात करवाने को कहा था। उन्होंने मुझे पूजा का नंबर दिया था। मैंने नंबर मिलाया तो पूजा ने उठाया नहीं। इसके बाद आर्यन का वॉइस नोट रिकॉर्ड करवाकर पूजा को भेजा था।
Witnes in #AryanKhan case made to sign on blank paper by NCB is shocking. Also thr r reports that thr ws demnd of huge money .CM UddhavThackeray said tht ths cases r made 2 defame Mah'shtra.Ths seems 2b comng tru @Dwalsepatil Police shd tk suo moto cognizance@CMOMaharashtra pic.twitter.com/zipBcZiRSm
प्रभाकर ने कही थी वसूली की बात
केपी गोसावी ने ड्रग रेड केस के बारे में बताया कि उन्होंने पढ़ने के बाद पंचनामा साइन किया था। उन्होंने प्रभाकर साइल के आरोपों का भी खंडन किया। गोसावी ने कहा कि वह प्रभाकर को जानते हैं। वह उनके साथ काम करता था लेकिन उसने जो आरोप लगाए उनके बारे में कुछ नहीं पता है। केपी ने ये भी बताया कि वह 11 अक्टूबर से प्रभाकर के संपर्क में नहीं हैं। साथ ही 6 अक्टूबर से समीर वानखेडे़ के टच में भी नहीं हैं। बता दें कि प्रभाकर ने मीडिया से ये भी कहा था कि अपने बॉस केपी गोसावी के कहने पर वह रेड वाले दिन टर्मिनल पर गए थे। उन्होंने आर्यन खान केस में 25 करोड़ रुपये वसूलने की बात सुनी थी। ये भी सुना था कि इसमें 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं।
समीर वानखेड़े की बढ़ीं मुश्किलें, रिश्वत के आरोप की विजिलेंस जांच शुरू; पद पर मंडराया खतरा?
MIRROR NOW EXCLUSIVE: #AryanKhanCase@mayuganapatye interviewed independent witness #PrabhakarSail who claims that he was asked to sign blank papers by #NCB officials & he overheard #KiranGosavi's phone conversation about 25 crore deal. He has an affidavit to back his claims (1) pic.twitter.com/alpb3XJS99
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार