Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े को पहला झटका! मुंबई सेशंस कोर्ट ने प्रभाकर साइल के खिलाफ याचिका ठुकराई, अब आगे क्या?

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drug Case) की जांच कर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede, NCB) की याचिका को मुंबई की अदालत ने ठुकरा दी है. यह याचिका NCB टीम और समीर वानखेड़े की ओर से गवाह प्रभाकर साइल (Prabhakar Sail) के एफिडेविट के खिलाफ दाखिल गई थी और कोर्ट से अपील की गई थी कि वे प्रभाकर के एफिडेविट का संज्ञान ना ले और आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच में कोई भी रुकावट डालने की कोशिश को रोकें.

स्पेशल जज वी.वी पाटील ने एनसीबी की इस याचिका को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि एनसीबी को जो भी कहना है वो हाईकोर्ट में जाकर कहे. सत्र न्यायालय में यह मामला खत्म हो चुका है. जज वी.वी,पाटील ने कहा कि यह मामला अब हाईकोर्ट में है. इसलिए वे इस मामले पर कोई ऑर्डर नहीं दे सकते. अब क्या इस मामले में एनसीबी हाईकोर्ट जाती है क्या? यह देखना अहम होगा.
गवाह प्रभाकर साइल को पुलिस संरक्षण दिया गया
प्रभाकर साइल ने यह आरोप लगाया था कि एनसीबी अधिकारियों और समीर वानखेड़े ने आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच के दौरान उससे 10 ब्लैंक पेपर्स पर साइन करवा लिए थे और उन्हें पंचनामा ते तौर पर इस्तेमाल कर लिया. प्रभाकर साइल इस मामले में 9 गवाहों में से एक किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है. प्रभाकर ने दावा किया है कि उसने गोसावी और सैम डिसूजा के बीच हुई बातचीत सुनी थी. उस बातचीत में आर्यन खान का मामला दबाने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 25 करोड़ की डील करने को कहा जा रहा था. इसके बाद 18 करोड़ में डील फाइनल करने की बात हुई. इनमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को दिए जाने की बात हुई थी. प्रभाकर साइल ने कहा कि उसने यह अब तक इसलिए छुपाया क्योंकि उसे समीर वानखेड़े की ओर से जान को खतरा है.
प्रभाकर साइल ने सारे सबूत क्राइम ब्रांच को सौंपे
प्रभाकर साइल ने इसके बाद पुलिस सुरक्षा के लिए सहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. प्रभाकर की मांग के मुताबिक उसे पुलिस सुरक्षा दी गई है. प्रभाकर साइल के वकील के मुताबिक प्रभाकर ने इस मामले से जुड़े सारे सबूत क्राइम ब्रांच को सौंपे हैं.
Aryan Khan Drug Case: 'मेरे ससुर ने धर्म नहीं बदला, वे हिंदू ही थे, मेरी सास मुस्लिम थी', समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का नवाब मलिक को जवाब
Aryan Khan Drug Case: 'मेरे पिता का नाम दाऊद नहीं ज्ञानदेव है', समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के दावे को झूठ बताया, Exclusive कागजात TV9 के पास

अन्य समाचार