नवाब मलिक के दावों पर अब बोलीं वानखेड़े की पत्नी, कहा-'हम हिंदू, समीर की मां मुस्लिम'

मुंबई, 25 अक्टूबर। इन दिनों क्रूज ड्रग्स केस की वजह से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सुर्खियों में छाए हुए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर संगीन आरोप लगाए हैं। मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए हिंदू धर्म अपनाया है।

उन्होंने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट की थी। जिसे उन्होंने समीर की बताई थी, उस सर्टिफिकेट में पिता का नाम 'दाऊद वानखेड़े' और धर्म की जगह मुस्लिम लिखा था। इस सर्टिफिकेट को ट्वीट करते हुए नवाब मलिक ने कहा था 'Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा'।
समीर वानखेड़े जबरन वसूली करते हैं
यही नहीं नवाब मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े तो जबरन वसूली का काम करते हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास सबूत है और वो इसे साबित भी कर सकते हैं। मलिक ने तो ये भी कहा है कि 'वानखेड़े दुबई और मालदीव में उस वक्त थे, जब कोविड के दौरान कई इंडियन फिल्म स्टार्स थे, उन्होंने वहां जबरन वसूली की थी, उनके पास इसकी तस्वीरें भी हैं।'
बोले पाकिस्तानी एंकर - 'भारत छोड़ दो शाहरुख, मोदी सरकार आपके साथ गलत कर रही'
'परिवार को जबरन बदनाम किया जा रहा है'
फिलहाल नवाब मलिक के सारे दावों को बेबुनियाद बताते हुए समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को जबरन बदनाम किया जा रहा है। तो वहीं अब इस मामले में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर भी कूद गई हैं। उन्होंने इस बारे में करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया है।
'मैं और समीर हिंदू हैं, मैं उनकी दूसरी पत्नी हूं'
उन्होंने अपनी और समीर वानखेड़े की शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि 'मैं और समीर हिंदू हैं, मैं उनकी दूसरी पत्नी हूं। मेरी शादी समीर के तलाक लेने के बाद हुई है। मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं।'
हम किसी भी धर्म में परिवर्तित नहीं हुए
उन्होंने आगे लिखा है कि 'हम कभी भी किसी भी धर्म में परिवर्तित नहीं हुए हैं। हम सभी धर्मो का पालन करते हैं। समीर के पापा हिंदू थे, उन्होंने मुस्लिम महिला से शादी की थीं, जो कि मेरी सास थीं। वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी, उनका तलाक 2016 में हो गया था, हमारी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत 2017 में हुई है।'
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} Me n my Husband Sameer r born Hindus.We hv never converted to any other religion.V respect all religions.Sameer's father too is hindu married to my Muslim Mom in law who is no more.Sameer's ex-marriage ws under special marriage act,divorced in 2016.Ours in hindu marriage act 2017 pic.twitter.com/BDQsyuvuI7 Kranti Redkar Wankhede (@KrantiRedkar) October 25, 2021 'मेरे पिता हिंदू थे और मेरी मां मुस्लिम थीं'
Me n my Husband Sameer r born Hindus.We hv never converted to any other religion.V respect all religions.Sameer's father too is hindu married to my Muslim Mom in law who is no more.Sameer's ex-marriage ws under special marriage act,divorced in 2016.Ours in hindu marriage act 2017 pic.twitter.com/BDQsyuvuI7
हालांकि नवाब मलिक के ट्ववीट पर समीर ने भी जवाब दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि 'मैं हिंदू परिवार से हूं, मैंने कभी कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया। मेरे पिता हिंदू थे और मेरी मां मुस्लिम थीं। मैं सभी धर्मों का आदर करता हूं। मेरी शादी साल 2006 में मुस्लिम महिला डॉ. शबाना कुरैशी से हुई थी लेकिन साल 2016 में हमारा तलाक हो गया और इसके बाद मैंने 2017 में क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की है।'
I belong to multi religious and secular family. My father is a Hindu and my mother was a Muslim. Publishing of my personal documents on Twitter is defamatory and invasion of my family privacy. Pained by slanderous attacks by Maharashtra Minister Nawab Malik: Sameer Wankhede, NCB pic.twitter.com/L0VZKHIZ8p ANI (@ANI) October 25, 2021
I belong to multi religious and secular family. My father is a Hindu and my mother was a Muslim. Publishing of my personal documents on Twitter is defamatory and invasion of my family privacy. Pained by slanderous attacks by Maharashtra Minister Nawab Malik: Sameer Wankhede, NCB pic.twitter.com/L0VZKHIZ8p
Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा pic.twitter.com/rjdOkPs4T6 - Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 25, 2021
Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा pic.twitter.com/rjdOkPs4T6
source: oneindia.com

अन्य समाचार