National Film Awards: सुपरस्टार रजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, कंगना रनौत को मणिकर्णिका के लिए दिया गया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

National Film Awards: दादा साहेब फाल्के अवार्ड लेने के बाद रजनीकांत ने अवॉर्ड अपने कुछ करीबी लोगों के साथ ही ट्रांसपोर्ट बस ड्राइवर को भी समर्पित किया

National Film Awards: सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में पांच दशकों से उनके शानदार योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. तो अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड दिया गया.
दादा साहेब फाल्के अवार्ड लेने के बाद रजनीकांत ने अवॉर्ड अपने कुछ करीबी लोगों के साथ ही ट्रांसपोर्ट बस ड्राइवर को भी समर्पित किया जिसके कहने के बाद रजनीकांत ने सिनेमा की तरफ रुख़ किया था. रजनीकांत ने कहा कि मैं प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को पाकर बहुत खुश हूं इसके लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूँ. इस अवॉर्ड को अपने मेंटर और गुरु के बालाचंदर को समर्पित करता हूं. उनके साथ ही भाई सत्यनारायण गायकवाड जो मेरे पिता जैसे ही रहे और जिन्होंने मुझे महान वैल्यू और आध्यात्म के साथ बड़ा किया है उनको भी समर्पित करता हूँ. इसके अलावा इस अवार्ड को कर्नाटक में मेरे दोस्त राजबहादुर जो उस दौरान बस ट्रांसपोर्ट ड्राइवर थे जब मैं बस कंडक्टर था को भी समर्पित करता हूँ. क्योंकि उन्होंने मेरे एक्टिंग टैलेंट को पहचाना और मुझे सिनेमा ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया था.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को भी अवॉर्ड
इसके अलावा हिंदी फ़िल्म कैटेगरी में इस बार साल 2019 में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, ये फिल्म मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय पर बनाई गई थी. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. कंगना के अलावा पल्लवी जोशी को 'द ताशकंत फाइल्स' में प्रभावशाली किरदार निभाने के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया. कंगना के साथ ही मनोज वाजपेयी को भोंसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला.
किस किस को मिला अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ फिल्म फ्रेंडली स्टेट - सिक्किम
बेस्ट तुलु फिल्म - पिंजराबेस्ट पनिया फिल्म - केंजीराबेस्ट मिशिंग फिल्म - अनु रुवादबेस्ट खासी फिल्म - लेवदहबेस्ट हरियाणवी फिल्म - छोरियां छोरों से कम नहीं होतीबेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म - भुलान थे माजेबेस्ट तेलुगु फिल्म - जर्सीबेस्ट तमिल फिल्म - असुरनबेस्ट हिंदी फिल्म - छिछोरेबेस्ट मराठी फिल्म - बार्दोबेस्ट बंगाली फिल्म - गुमनामी
नॉन फीचर फिल्म केटेगरी बेस्ट नरेशन - वाइल्ड कर्नाटक, सर डेविड अटेन्बर्गबेस्ट एडिटिंग - शट अप सोना, अर्जुन गौरीसराईबेस्ट ऑटोबायोग्राफी - राधा, ऑल्विन रेगो और संजय मौर्याबेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट - रहस, सप्तर्षि सरकारबेस्ट सिनेमेटोग्राफी - सोनसी, सविता सिंहबेस्ट डायरेक्शन - नॉक नॉक नॉक, सुधांशु सरियाफैमिली वैल्यूज - ओरू पाथिरा स्वपनम पोले (मलयालम)बेस्ट शार्ट फिक्शन फिल्म - कस्टडीस्पेशल जूरी अवॉर्ड - स्मॉल स्केल सोसायटीजबेस्ट एनीमेशन फिल्म - राधाबेस्ट इनवेस्टिगेटिव फिल्म - जक्कलबेस्ट एक्सप्लोरेशन फिल्म - वाइल्ड कर्णाटकबेस्ट एजुकेशन फिल्म - एपल्स एंड ओरांजेसबेस्ट फिल्म ऑन सकल इश्यूज - होली राइट्स, लाडलीबेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्डस्टंट - अवाने श्रीमन्नारायण (कन्नड़)बेस्ट कोरियोग्राफी - महर्षि (तेलुगू)बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स - मरक्करस्पेशल जूरी अवॉर्ड - ओत्था सेरुप्पू साइज- 7 (तमिल)बेस्ट लिरिक्स - कोलम्बी (मलयालम) बेस्ट स्क्रीनप्ले ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - ज्येष्ठोपुत्रीएडाप्टेड स्क्रीनप्ले - गुमनामीडायलॉग राइटर - द ताशकंत फाइल्सबेस्ट सिनेमेटोग्राफी - जल्लीकट्टूबेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - बार्दोबेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - बी प्राक, केसरी, तेरी मिट्टीबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी, द ताशकंत फाइल्सबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - विजय सेतुपति, सुपर डीलक्सबेस्ट एक्ट्रेस - कंगना रनौतबेस्ट एक्टर - मनोज बाजपेयी और धनुषबेस्ट डायरेक्शन - बहत्तर हूरेंबेस्ट चिल्ड्रन फिल्म - कस्तूरी
सिनेमा पर बेस्ट किताब - संजय सूरी द्वारा रचित 'अ गांधियन अफेयर: इंडियाज क्यूरियस पोरट्रायल ऑफ लव इन सिनेमा'सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक - सोहिनी चट्टोपाध्यायफीचर फिल्म्सस्पेशल मेंशन - बिरयानी (मलयालम), जोनाकी पोरुआ (असमिया), लता भगवान कारे (मराठी), पिकासो (मराठी)
इसी साल मार्च में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा. आज दिए गए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए दिए गए हैं. वैसे तो यह पुरस्कार पिछले साल ही दिए जाने थे लेकिन कोरोना के चलते ये टलते गए.
Amit Shah J&K Visit: फारूक अब्दुल्ला ने पाक से बातचीत करने को कहा था, मैं घाटी के युवाओं के साथ बात करूंगा- अमित शाह

अन्य समाचार